वर्ल्ड कप 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल आज, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हो रहा फाइनल
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। पूरे देश ही नहीं विश्व की नजर इस फाइनल मुकाबले पर है। फाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। देशवासियों की उम्मीद बंधी हुई हैं। जिस तरह से भारत लगातार में जीतते आ रहा है। उससे उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में जीत भी भारत के खाते में जाएगी। अब तक के किसी भी मैच में भारत को हार नहीं मिली है। फाइनल मुकाबला देखने के लिए देशभर से लोग अहमदाबाद पहुंचे हैं। यहां दिग्गजों की भी भीड़ लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के डेप्युटी पीएम भी शामिल होंगे। कई नामी गिनामी सितारे भी फाइनल मैच में मौजूद रहेंगे।
अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का महासंग्राम आज दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा यह मैच अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम में होने जा रहा है 2003 के बाद दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का यह किताबी मुकाबला 20 साल बाद हो रहा है इसमें भारत पुरानी हर का बदला लेने मैदान में उतरेगी वर्ल्ड कप 2023 के 47 मुकाबला हो चुके हैं 10 में से सिर्फ दो टीम बची हैं इनमें भारत में एक भी मैच वर्ल्ड कप में नहीं हरा यही वजह है कि सब की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई है।
महामुकाबले की शुरुआत इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से हुई
इस दौरान IAF की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाई गई . पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन हुआ। ये परफॉर्मेंस फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिद्धेश कार्तिक के नेतृत्व में हुई। भारतीय वायुसेना द्वारा इस तरह के मुकाबले में पहले कभी भी आसमान से सलामी नहीं दी गई है. ये एक्टिविटी पहली बार हुई। इस एयर शो के लिए कोई फीस नहीं लगी.हाफ टाइम परफॉर्मेंस शाम 5.30 बजे 15 मिनट के लिए होगी.परेड ऑफ चैम्पियन के तहत पहली बार वर्ल्डकप के विजेता कप्तानों को मैच के दौरान सम्मानित किया जाएगा. सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को BCCI सम्मानित करेगा. ICC क्रिकेट वर्ल्डकप के साथ-साथ उनके विजयी लम्हों की 20 सेकंड की रील बड़ी स्क्रीन पर चलाई जाएगी.भारत के मशहूर संगीतकार प्रीतम की लाइव परफॉर्मेंस होगी. इस दौरान करीब 500 डांसर्स भी स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे. संगीतकार प्रीतम- देवा ओ देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले, दंगल- दंगल की प्रस्तुति देंगे. सेकेंड इनिंग का दूसरा ड्रिंक ब्रेक रात 8.30 बजे 90 सेकंड के लिए होगा. इस दौरान लेजर शो होगा.मैच के बाद वर्ल्ड चैंपियंस की ताजपोशी की जाएगी. साथ ही 1200 ड्रोन रात में मनमोहक आकृतियां बनाएंगे. इसके बाद आतिशबाजी की जाएगी
शहरों में लाइव दिखाया जाएगा मैच
इंदौर के होटल, मॉल, 56 दुकान और बाजारों में लगेंगी बिग स्क्रीन, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का होगा लाइव प्रसारण किया जाएगा।इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का इंदौर में कई जगह लाइव प्रसारण किया जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए शहर में खास तैयारियां की गई हैं। शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाएंगे। इससे वहां पर स्टेडियम जैसा माहौल फील होगा।
✅इंदौर में हैं इतनी जबरदस्त तैयारियां
1️⃣ कई मल्टीप्लेक्स में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
2️⃣ रेस्टोरेंट में पहले से ही सभी मैच दिखाए जा रहे हैं।
3️⃣ बाकी होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन्स लगवा ली।
4️⃣ छप्पन दुकान पर भी बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है।
5️⃣ शहर के मॉल्स में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं।
6️⃣ शहर की कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाएं भी लाइव स्ट्रीमिंग से मैच दिखाएंगी।
7️⃣ यशवंत क्लब जैसे प्रमुख क्लब भी मैच का आयोजन करेंगे।