बेवफा पत्नी: प्रेमी की खातिर पत्नी का ही घोट दिया गला, उतार दिया मौत के घाट

3 बच्चों की मां प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। पति की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

गुढ़ थाना अंतर्गत हर्दी गांव का मामला
पति रात में सो रहा था तब पत्नी ने उतारा मौत के घाट
रीवा। यह सनसनीखेज वारदात गुढ़ थाना क्षेत्र के हर्दी गांव की बताई जा रही है। घटना बीती रात की है।मृतक का नाम मोहन साकेत पिता शंभू साकेत 28 वर्ष निवासी हर्दी है। पत्नी का नाम लक्ष्मी है। पुलिस ने आरोपी पत्नी लक्ष्मी व कथित प्रेमी राकेश केवट को वारदात के बाद गिरफ्तार किया है। घटना रात करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं पुलिस के पास इसकी जानकारी रात करीब 12 बजे पहुंची। पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने भी मौके से भौतिक साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने पीएम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौप दिया है, वहीं संदेहियों से पुलिस कस्टडी में पूछताछ चल रही है।
पति सो रहा था तब तौलिए से घोंटा गला
बताया गया कि तीन बच्चों की मां लक्ष्मी साकेत  पड़ोसी के प्यार में सोते वक्त पति का तौलिये से गला घोंटकर हत्या कर दी। पहले तो उसने पति की लाश के बैठकर घडियाली आंसू बहाए जिसके बाद पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ही उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पत्नी सहित उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरूरआत में तो उसने पति से तंग आकर हत्या करना बताया, लेकिन बाद में प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ। पुलिस की माने तो पति की हत्या करने वाली पत्नी का पड़ोस के ही राकेश केवट से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पति को लग गई थी भनक
बताया गया कि मृतक मनोज और पड़ोसी प्रेमी साथ में ही मजदूरी करते थे। मनोज नशे का आदी था, जबकि उसके तीन बच्चे थे जिनमें से दो बच्चे नाना-नानी और एक दादी दादा के पास रहते थे। इधर मनोज को जब पत्नी का अपने ही पड़ोसी से प्रेम संबंध होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध करना शुरू किया, इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा और बात हत्या तक पहुंच गई। घटना के बाद गुढ़ पुलिस आरोपी पत्नी सहित उसके कथित प्रेमी को कस्टडी में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।