पीएम आवास में अय्याशी: गैर महिला के साथ पकड़ा गया पप्पू, पत्नी ने जमकर पीटा, पुलिस पहुंची

पीएम आवास अय्याशी का अड्डा बन गया है। गरीबों का हक मारकर सस्से घर पैसे वाले और नेताओं ने आवंटित करा लिया है। अब वहीं पर अय्याशी करते हैं। ऐसा ही मामला दो दिन पहले सामने आया। यहां एक संगठन का नेता गैर महिला के साथ कमरे में अय्याशी कर रहा था। तभी उसकी पत्नी पहुंच गई। दोनों को कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। पति की जमकर पिटाई की। महिला को भी पीटा। पति पाइप के रास्ते नीचे उतर कर भाग खड़ा हुआ। महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पीएम आवास में अय्याशी: गैर महिला के साथ पकड़ा गया पप्पू, पत्नी ने जमकर पीटा, पुलिस पहुंची

बिछिया स्थिति पीएम आवास में पकड़ा गया था पप्पू

पत्नी ने लिखित में की है शिकायत, पुलिस जांच कर रही

रीवा। यह पूरा मामला बिछिया में बने पीएम आवास का है। ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया की उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई की थी। महिला को भी पीटा था। दोनों को पत्नी ने रंगे हाथ अय्याशी करते हुए पकड़ लिया था। हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पप्पू कनौजिया की पिटाई का वीडिया सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस के पास शिकायत पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आपको बता दे कि यह वही पप्प कनौजिया है जो आए दिन सोशल मीडिया में जातिवाद पर जहर उगलता था। पप्पू कनौजिया लंबे समय से पीएम आवास में महिला के साथ आता जाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्प गाड़ी में हूटर लगा कर आता था। पत्नी ने बताया कि उसके पति का लंबे समय से अवैध संबंध गैर महिला से रहा है। उसे कई बार पकड़ा गया लेकिन वह बाज नहीं आया। महिला अपने बच्चों को भी साथ लेकर पहुंची थी। पप्पू कनौजिया की पत्नी जब पीएम आवास बिछिया पहुंची तो उसने पति को गैर महिला के साथ पाया। दोनों ही कमरे में थे। इसके बाद कमरे में ही पत्नी ने पति की पिटाई करनी शुरू कर दी। जमकर हंगामा मचाया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। पूरे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। हंगामा मचता देख पप्पू कनौजिया तीसरी मंजिल से पाइप के रास्ते उतर कर पीछे से भाग खड़ा हुआ। मौके पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ। पप्पू की पत्नी ने बिछिया थाना में शिकायत की है। पुलिस ने पप्पू को तलब किया है। मामले की जांच अभी जारी है। 

लोगों ने पीएम आवास लेने के बाद किराए पर चला दिया है

पीएम आवास के आवंटन में गड़बड़ी की भी बात सामने आई है। इसकी लंबे समय से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पप्पू कनौजिया जैसे कई लोग पीएम आवास में कमरा आवंटित कराने के बाद उसे किराए पर दे दिए हैं। वह खुद नहीं रहते । गरीबों का हक मार रहे हैं। जरूरतमंदो को सस्ता मकान नहीं मिला और पैसे वाले मकान आवंटित कर गलत काम कर रहे हैं।