पूर्व विधायक के घर युवती की हुई मौत का खुला राज, एक युवक पकड़ाया, पूर्व विधायक की पत्नी पर भी मामला दर्ज

चित्रकूट विधायक के घर में युवती ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवती ने इसी युवक के प्रेमजाल में फंस कर आत्मघाती कदम उठाया था। युवक युवती को ब्लैकमेल करने लगा था। इसी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी। इस मालले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पूर्व विधायक की पत्नी पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पूर्व विधायक के घर युवती की हुई मौत का खुला राज, एक युवक पकड़ाया, पूर्व विधायक की पत्नी पर भी मामला दर्ज

चित्रकूट पुलिस ने किया हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा

29 जुलाई को युवती ने पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी के घर पर की थी आत्महत्या

चित्रकूट आपको बता दें कि कांगे्रस से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास नयागांव गढ़ी में 29 जुलाई 2025 को एक युवती सुमन यादव ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इसमें लाइसेंसी बंदूक का उपयोग किया गया था। मृतक युवती और उसकी मां पिता की मौत के बाद पूर्व विधायक के घर पर ही रहते थे। वहीं पर रहकर काम करते थे। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम अरविंद उर्फ रज्जू पिता गूंगा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पचोखर अतर्रा बांदा यूपी हाल मुकाम दास हनुमान गौशाला चित्रकूट मप्र है। युवक के पास से दो मोबाइल और एक सिम बरामद किया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई है। युवक के कारण ही युवती सुमन यादव ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने युवक पर बीएनएस की धारा 306, 107 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

सुमन के आत्महत्या की यह कहानी आई सामने

मिली जानकारी के अनुसार सुमन यादव का अरविंद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुमन का परिवार दास हनुमान गौशाला क्षेत्र में ही सब्जी बेचने का काम करता था। सुमन भी इस काम में कभी कभी हाथ बंटाती थी। इस दौरान अरविंद और सुमन करीब आए थे। दोनों के बीच प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भनक मां को भी लग गई थी। यहीं से कहानी में नया मोड़ आ गया था। मां ने बेटी की शादी कहीं और करना तय कर लिया था। यह प्रेमी को नगावार गुजरा था। वह इस फैसले के खिलाफ सुमन को खड़ा करना चाह रहा था। पहले सुमन मां के फैसले के साथ हो गई थी। बाद में युवक ने सुमन को अपनी बात चीत में फंसा कर पसोपेश में ला दिया था। इसी उलझन में सुमन ने आत्मघाती कदम उठाया था। 

मां ने पकड़ लिया था मोबाइल

सुमन की शादी उसकी मां ने कहीं और तय कर दी थी। इसकी जानकारी जब अरविंद को हुई तो उसके होश उड़ गए थे। वह सुमन को खोना नहीं चाहता था लेकिन सुमन ने दोनों के संबंधों को यहीं पर खत्म करने की बात कही थी। यह सुनने के बाद अरविंद ने नई तरकीब भिड़ा कर सुमन को फिर वश में कर लिया। उसने कहीं और शादी करने से मना नहीं किया लेकिन सुमन के सामने एक ऑफर रख दिया कि जब तक शादी नहीं होती वह बात करते रहे। बातचीत करने के लिए सुमन को मोबाइल फोन भी दे दिया था। यही फोन मां ने पकड़ लिया था। इसके बाद सुमन को सभी ने जमकर खरीखोटी सुनाई थी। इसी के बाद सुमन ने खुद को गोली मार ली थी। 

पूर्व विधायक की पत्नी पर मामला दर्ज

युवती सुमन यादव की मौत के मामले में सिर्फ युवक पर ही मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस प्रकरण में पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी की पत्नी के खिलाफ भी आम्र्स एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इन पर लाइसेंसी शस्त्र के लापरवाही पूर्वक रखने के कारण मामला दर्ज किया गया है।