2.51की सड़क और पुल गायब: गांव वाले शिकायत कर हारे, कुछ नहीं हुआ तो शिकायतों की माला पहनकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

गाड़ा 138 की सड़क और पुलिया नहीं मिल रही है। गांव के लोग परेशान हैं। 2200 मीटर सड़क का ठेका हुआ। 2.51 करोड़ से सड़क बननी थी। विधायक ने श्रीगणेश किया और फिर सब गायब हो गया। अब ग्रामीण सड़क को तलाशने और निर्माण पूरा कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। युवक तो शिकायतों की माला पहनकर कलेक्ट्रेट क्षक्ष्गहुंच

2.51की सड़क और पुल गायब: गांव वाले शिकायत कर हारे, कुछ नहीं हुआ तो शिकायतों की माला पहनकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

रीवा। जवा तहसील अंतर्गत गाढ़ा 138 खटिकान टोल के युवक कुछ दिन पहले हाथों में दफ्तियां लेकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे थे। गांव की 2करोड़ 51 लाख की सड़क और पुल गायब होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। भोपाल सीएम आवास तक पैदल यात्रा करने की चेतावनी दी थी। युवक पैदल भोपाल रवाना भी हो गये थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारी बीच रास्ते से ही उन्हें बहला फुसलाकर वापस ले आए थे। युवकों को जल्द ही सड़क और पुल निर्माण काआश्वासन दिया था लेकिन उनके आश्वासन का कहीं पता नहीं चला। यही वजह है कि युवक शिकायतों की माला पहन कर फिर से कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंच गया। जन सुनवाई में शिकायतों की माला पहन कर पहुंचे युवक का नाम धनेश सोनकर है । उसके साथ सरपंच उपसरपंच ग्रामीणजन भी पहुंचे थे। धनेश ने शिकायत में बताया कि लाही स्कूल से गाड़ा 138 खटिकान टोला तक 2200 मीटर की सड़क पुल के लिए pwd द्वारा दो करोड़ 51 लाख 15 हजार रुपए मंजूर किए थे जिसका ठेका रमेश तिवारी को मिला था । ठेकेदार ने pwd के साथ मिलकर मिट्टी डालकर पूरा पैसा हजम कर लिये। उन्होंने बताया कि इस सड़क का भूमिपूजन और शुभारंभ विधायक सिरमौर ने किया था इसके बाद भी आज तक सड़क नहीं बनी। शिकायत की माला पहन कर पहुंचे पीड़ित ने ठेकेदार को हटाने और sdo के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाने की मांग की है। इसके अलावा अधूरे सड़क और पुल के निर्माण को पूरा किए जाने की मां की गई दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई।