आज सावन का दूसरा सोमवार: मंदिरों में भक्तों की भीड़ नहीं हुई कम, भंडारा का आयोजन किया गया
सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने भक्तों की होड़ मची थी। जगह जगह भंडारे आदि का आयोजन भी किया गया। महामृत्युंज मंदिर किला, कोठी कम्पाउंड मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली।

इस सावन चार सोमवार पड़ेंगे, मंदिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब
रीवा। आज सावन का दूसरा सोमवार है। सावन सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर परिसर हर हर महादेव से गुंजायमान होते रहे। सुबह से ही मदिरों में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी। कोठी कम्पाउंड मनकामेश्वर शिव मंदिर और किला स्थित महामृत्युंज शिव मंदिरो मे भक्तों का रेला लगा था। यहां भीड़ छंट ही नहीं रही थी। सुबह से ही किला में भक्तों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वह थमा ही नहीं। सुबह हालात ऐसे थे कि मंदिर में दर्शन के लिए लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। किला में कई मीटर लंबी लाइन लगी थी। सभी जगह भक्तिमय माहौल रहा। कोठी कम्पाउंड मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ नजर आईं। भक्तों ने मंदिरों में पहुंच कर भगवान शिव आराधना की। जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किए। भगवान को प्रश्न करने के लिए भक्तो ने बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाए। सावन सोमवार के अवसर पर भक्तों ने मंदिर परिसर किला में ही भंडारा का भी आयोजन किया था। यहां पहुंचने वाले लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारा का आयोजन करने वालों ने बताया वह हर साल सावन सोमवार मे भंडारा का आयोजन करते आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इस मर्तबा चार सावन सोमवार पड़ रहे हैं। यह दूसरा सावन सोमवार है। इस सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। पूरे सावन महीने भक्ति की बयान यूं ही बहती रहेगी। शिवभक्त सावन में पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन रहते हैं।