खतरे में फंसी हवाई यात्रियों की जान, दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट में उठा धुंआ
रविवार को एक और विमान हादसा होते होते टल गया। दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरते ही विमान के इंजन से धुंआ उठने लगा। पायलट की समझारी ने बड़ा हादसा टाल दिया। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैडिंग कर दी। इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को इंदौर भेजा गया।
दिल्ली। आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार विमान से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही है। कभी एमरजेंसी लैडिंग तो कभी विमान में कोई तकनीकी खराबी जैसी घटनाएं सामने आना रुक ही नहीं रही है। ऐसा ही हवाई जहाज की रविवार को एमरजेंसी लैडिंग कराई गई। दिल्ली से इंदौर के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट एआई2913 ने उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के काकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। इसके बाद मानक प्रक्रिया के तहत इंजन बंद कर दिया गया। पायलट ने एमरजेंसी लैडिंग की सूचना हवाईअड्डा दिल्ली को दी। सुरक्षित लैडिंग कराई गई। एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान की जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया है। जिससे उन्हें इंदौर भेजा जाएगा।