रीवा से हुआ करोड़ों का लेन देन, आईटी की टीम ने मारी रेड, जब्त किए दस्तावेज
रीवा में जबलपुर इंकम टैक्स की टीम ने एक आईटी कंसल्टेंट के घर और आफिस में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से रीवा में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के तार देश के बड़े अनैतिक लेन देन से जोड़ कर बताया जा रहा है। मप्र और छत्तीसगढ़ के चार जिलों में इंकमटैक्स ने रेड मारी थी। इन कार्रवाईयों के तार रीवा से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई हुई है।

मप्र और छत्तीसगढ़ के तीन जिलों सहित रीवा में भी की गई कार्रवाई
करोड़ों के अनैतिक ट्रांजेक्शन होने पर मारी गई रेड, करोड़ों के इंकम टैक्स चोरी का हो सकता है खुलासा
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आईटी डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारियों ने इंकम टैक्स कंसल्टेंट वेद प्रकाश मिश्रा के विंध्य विहार कालोनी स्थिति आवास और जिला न्यायालय परिसर स्थित चेम्बर में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने घर और आफिस से इंकम टैक्स से जुड़े हुए कई दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों की मानें तो वेद प्रकाश मिश्रा के खाते से बड़े एमाउंट का ट्रांजेक्शन हुआ था। जिसके तार देश के बड़े लेन देन से जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ में रायपुर, मप्र के इंदौर, भोपाल में इंकम टैक्स ने रेड मारी थी। करोड़ों रुपए के लेने देन का खुलासा हुआ था। इसमें एक नाम रीवा का भी जुड़ा था। यहां से भी तार जुड़े थे। आईटी कंसल्टेंट वेद प्रकाश मिश्रा का नाम सामने आया था। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से रीवा में हड़कंप की स्थिति बनी रही। अभी रीवा में ही आईटी टीम ने डेरा डाला हुआ है। फिलहाल दो दिनों तक यह जांच चलने की संभावना बताई जा रही है।