35 रन नहीं बनाने दी भारतीय टीम, इंग्लैड को 7 रन से हराया और टेस्ट सीरीज ड्रा कराया
भारतीय टीम ने इंग्लैड को जीत के लिए तरसा दिया। अंतिम दिन 53 रन चाहिए थे। चार विकेट शेष थे लेकिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को धूल चटा दी। सिराज की बालिंग में सब उड़ गए। 7 रन से टीम ने जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही सीरीज ड्रा हो गई।
मैन आफ द मैच रहे मोहम्मेद सिराज, सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट झटके
प्लेयर आफ द सीरीज युवा कप्ता शुभमन गिल रहे, सर्वाधिक 754 रन बनाए
केनिग्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का सुखद अंत हुआ। पांचवे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था। अंतिम दिन के खेल में इंग्लैड को 4 विकेट पर सिर्फ 35 रन और बनाने थे। इसके बाद जीत पक्की थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ही आलआउट हो गई। भारत ने टेस्ट जीत कर सीरीज ड्रा करा ली। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे। इनमें अंतिम दिन के मैच में तीन विकेट चटकाए। स्मिथ को 2 रन पर, ओवरटन को 9 रन पर और एटकिंसन को सिर्फ 17 रन पर ही आउट कर दिया। इसके अलावा एक विकेट कृष्णा ने लेकर इंग्लैड को आउआउट कर दिया। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल 5 विकेट लिए, कृष्णा ने चार और आकाशदीप को एक विकेट मिला।