अब मलेरिया की भी होगी छुट्टी, भारत के वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी वैक्सीन जो नहीं होने देगी बीमार
मच्छरों से होनी वाली मलेरिया जैसी बीमारी अब नहीं होगी। मलेरिया बुखार नहीं आएगा। इस पर भी भारत के वैज्ञानिकों ने जीत हासिल कर ली है। भारत के वैज्ञानिेंा ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है जो मलेरिया की थोकथाम में कारगर साबित होगी। जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।
आईसीएमआर ने स्वेदशी टीका एडफाल्सीवैक्स विकसित किया
जल्द इसका उत्पादन होगा शुरू, प्राइवेट कंपनी से करेंगे समझौता
Delhi। आपको मलेरिया का नाम सुनते ही डर सताने लगता होगा। मलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। इस बीमारी में लोगों को तेज बुखार आता है। इस बीमारी से मौत तक संभव है। मलेरिया का प्रकोप कम नहीं हुआ है। हालांकि भारत के वैज्ञानिकों ने इस बीमारी की ही छुट्टी करने की तैयारी कर ली है। अब मलेरिया फैलाने वाले मच्छर काटेंगे जरूर लेकिन बीमार नहीं कर पाएंगे। भारत के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल की है। स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है। यह वैक्सीन भारत में मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों में बड़ी सफलता दिलाएगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया के विरुद्ध पहला स्वदेशी टीका विकसित किया है। यह संक्रमण और उसके सामुदायिक प्रसार को रोकने का काम करेगा। भारत स्वदेशी टीका एडफाल्सीवैक्स विकसित किया है। यह टीका मच्छरों के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा। मलेरिया की स्वदेशी वैक्सीन एडफाल्सीवैक्स के उत्पादन के लिए अब प्राइवेट कंपनी से अनुबंध किया जाएगा। उत्पादन के बाद यह लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।