जब डिप्टी सीएम के शहर पहुंचे बदमाश तब जागा आईजी, एसपी का अभिमान और 5 दिन में पकड़े पकड़े गए 5 बदमाश

लगातार हो रही चैन और बैग स्नेचिंग की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 5 आरोपी पकड़े गए हैं। इन पकड़े गए अरोपियों ने 7 महीने में 26 वारदातों को अंजाम किया। पूरा जिला ही इनके अपराध से थर्राया हुआ था। इनके पास से 15 लाख का सामान भी जब्त किया गया है। यह जनवरी से वारदातें दे रहे थे, तब तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। जब इन्होंने डिप्टी सीएम के शहर में इंट्री मारी और दो दिनों में 8 वारदातें की। इसी के बाद आईजी और एसपी हरकत में आए। फिर क्या था 5 दिन में ही बदमाशों का पकड़ डाला।

जब डिप्टी सीएम के शहर पहुंचे बदमाश तब जागा आईजी, एसपी का अभिमान और 5 दिन में पकड़े पकड़े गए 5 बदमाश

सिविल लाइन थाना में सबसे अधिक 9 वारदातें करना कबूला

सुबह वारदात करने आते थे बदमाश, फिर भाग जाते थे

रीवा। पुलिस ने रीवा शहर में हो रही लगातार लूट की वारदातों का खुलासा कर दिया। इन लूट की वारदातों को 5 आरोपियों मिल कर अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने पांच दिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जगह जगह पूछताछ की और इन सभी आरोपियों को धरदबोचा। हालांकि पुलिस का जमीर तब जगा जब आरोपियों ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के शहर में ताबड़तोड़ वारदातें की। इसमें कुछ राजनीति से जुड़े लोगों के पारिवारिक सदस्य भी थे। इसके बाद ही पुलिस एक्शन में आई और सभी आरोपियों को धरदबोचा, वर्ना यह बदमाश तो जनवरी से ही लोगों को लूट रहे थे। तब पुलिस हरकत में नहीं आई। खैर पुलिस का यही रवैया है। जब बात एसपी और आईजी के अभिमान पर आती है तभी पुलिस एक्शन में भी आती है। वर्ना रीवा में वारदातों पर किसी तरह की रोक नहीं लग पा रही है। रीवा शहर में अपराधियों के इंट्री करने के बाद ही एक्शन शुरू होता है। इसी मामले में भी ऐसा ही हुआ। वर्ना यह पकड़ में भी नहीं आते। 

पुलिस ने जब्त किए 15 लाख जेवरात

पुलिस ने बदमाशों  की निशानदेही पर 14 लाख 30 हजार रुपए कीमत का मशरूका जब्त किया है। इसमें करीब 12 ताला सोना के जेवरात, चेन, मंगलसूत्र, बाली झुमके, अंगूठी, नथ, कान के फूल, लाकेट आदि शामिल हैं। इसके अलावा चांदी के 350 ग्राम के जेवरात, पल्सर मोटरसाइकिल एवं स्कूटी भी शामिल है। 

14 टीमें बनाई गईं, तब पकड़ में आए

आईजी ने इन लगातार होती वारदातों को गंभीरता से लिया। इसके बाद डीआईजी, एसपी क साथ चर्चा की और 14 टीमें बनाई गईं। इस टीम ने वर्किंग शुरू की। इस टीम में साइबर सेल को भी शामिल किया गया था। इस टीम में चोरहटा, सिविल लाइन, मनगवां, सहित अन्य थाना प्रभारी शामिल रहे। टीम ने 5 दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जगह जगह लोगों से पूछताछ की गई। दुकानों में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर एक सुराग हाथ लगा। संदिग्ध को कौआढ़ान से पकड़ा तब पोल खुली। 

इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को पकड़ा है। उसमें 28 वर्षीय रमजान खान पिता अब्दुल खलील खान, पंकज साकेत उर्फ छोटू पिता रामनिधि साकेत 22 वर्ष निवासी गेरुआ खुर्द थाना गुढ़, राजेश साकेत पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी खुटैही विवि थाना, सचिन सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 30 साल निवासी मनगवां, मो सलीम खान पिता अब्दुल सलील खान उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।