संजय गांधी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर फिर ठगी, छात्र से ऐंठ लिए 1.50 लाख, थाना में दर्ज हुई शिकायत

नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले अमहिया का एक गिरोह पकड़ा गया था। अब नया मामला फिर सामने आया है। एक छात्र को संजय गांधी अस्पताल में पर्ची काउंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। करीब 1.50 लाख की ठगी की गई है। पीडि़त ने इसकी शिकायत अमहिया थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

संजय गांधी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर फिर ठगी, छात्र से ऐंठ लिए 1.50 लाख, थाना में दर्ज हुई शिकायत
file photo

2 लोगों ने मिलकर टाटा शिक्षा महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र को ठगा
थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
रीवा। पोस्ट मैट्रिक हास्टल में रहकर टाटा शिक्षा महाविद्यालय सगरा में बीएससी में अध्यनरत छात्र के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया। संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में पर्ची काटने की नौकरी दिलवाने के एवज में दो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। अमहिया पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि इन ठगों ने अपने ही साथी छात्र को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 50 हजार रूपयों की ठगी की थी। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पीडि़त को ज्वाइनिंग लेटर तक थमा दिया, ऐसे में नौकरी करने पहुंचे पीडि़त छात्र को मिला ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला और ठगी का खुलासा हो गया। पीडि़त युवक गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बडगैयान निवासी अवनीश साकेत शहर के पोस्ट मैटिक हास्टल क्रमांक 3 में रहकर बीएएसी की पढाई करता था साथ ही पार्ट टाइम ऑनलाइन की दुकान में जॉब करता है। बताया गया कि पीडि़त ने थाना पहुंचकर नौकरी दिलाने के नाम पर जीवेन्द्र साकेत और विनय साकेत निवासी ग्राम सदहना सिरमौर पर डेढ़ लाख रूपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। फोन के माध्यम से पीडि़त ने आरोपियों को पैसा दिया था।  आरोपियों ने सीएचसी सिरमौर में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख  50 हजार लिये और उसे ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, लेकिन जब पीडि़त ज्वाइनिंग लेटर लेकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो लेटर फर्जी निकला।  जिसके बाद भी आरोपी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ज्वाइनिंग लेटर आने के बात कहते रहे। जब काफी समय तक युवक को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला तो उसने पैसा मांगा लेकिन आरोपी उससे दूरी बनाने लगे। अमहिया पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी जीवेन्द्र साकेत पुत्र रामसुमिरन साकेत 24 वर्ष और विनय साकेत पुत्र बंशीलाल साकेत 30 वर्ष दोनो निवासी सदहना थाना सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है।  पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।
दो माह में ट्रांसफर किए डेढ़ लाख
पीडि़त छात्र अवनीश साकेत पिता राजबहोर साकेत ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने 24 अगस्त 2024 से लेकर 25 अक्टूबर 2025 के बीच अलग-अलग तिथि में आरोपियों को फोन के माध्यम से पैसा दिया। जिसके बाद उसे जो ज्वाइनिंग लेटर मिला व फर्जी मिला और उसेे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसके द्वारा मामले की शिकायत अमहिया पुलिस से की गई थी।