आज आएगी लाड़लियों के खाते में राशि, शगुन के 250 जुड़कर आएंगे
आज मप्र की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खाते में लाड़ली लक्ष्मी की राशि पहुंचेगी। इस बार लाड़लियों को मुख्यमंत्री 1250 नहीं कुल 1500 रुपए देने वाले हैं। रक्षाबंधन के शगुन के रूप में भी 250 रुपए की राशि बहनों के खाते में पहुंचेगी। कुल 1500 रुपए आएंगे। इसके बाद यह 1500 रुपए भेजने का सिलसिला रुकेगा नहीं। दिवाली से यह अनवरत हो जाएगा।

राजगढ़ जिले से लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि बहनों के खाते में भेजेंगे सीएम
BHOPAL। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् गुरूवार 07 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में 1 हजार 859 करोड़ 1 लाख 32 हजार 350 रूपये की राशि भेजेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये भी दिये जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रूपये मिलेंगे।
28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रूपय गैस रिफलिंग के भी आएंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत् मुख्यमंत्री डॉण् यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफलिंग के लिये 43.90 करोड़ रूपये की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉण् यादव नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में भी शामिल होंगे।