अवैध आहाता पर नगर निगम की रेड, किया गया सील

शनिवार को नगर निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में शराब दुकान के बगल में रेड मार दी। अवैध तरीके से बिना अनुमति के ही अवैध रूप से आहाता का संचालन किया जा रहा था। नगर निगम ने दुकान खाली कराने के बाद सील कर दिया।

आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा था अवैध आहाता

रीवा। सरकार ने आहाता संचालन पर रोक लगा रखी है। शराब दुकानों के साथ किसी भी तरह से आहाता का संचालन पूरी तरह से बैन किया गया है। इसके बाद भी रीवा में आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब दुकानदार नियमों को तार तार कर रहे हैं। अवैध रूप से अधिकांश शराब दुकान संचालक आहाता का संचालन कर रहे हैं। पास ही में दुकानें खोल कर सुरा प्रेमियों को शराब पीने की जगह उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसा ही मामला ट्रांसपोर्ट नगर शराब दुकान का सामने आया। यहां शराब दुकान के बगल में ही खुले आम अहाता का संचालन किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने जब इस मामले में एक्शन नहीं लिया तो नगर निगम को सामने आना पड़ा। शनिवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर शराब दुकान के बगल में संचालित अवैध रूप से संचालित आहाता में रेड मारी। अंदर सुरा प्रेमियों को शराब पिलाई जा रही थी। नगर निगम की टीम ने एक्शन लिया और दुकान को खाली कराने के बाद सीज कर दिया। इस कार्रवाई ने शराब दुकान संचालकों और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत को भी उजागर कर दिया है। शराब दुकान ठेकेदार वैसे भी रीवा शहर में आतंक मचाए हुए हैं। आए दिन खुलेआम शराब तस्करी और अवैध पैकारी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। शराब दुकानों मे रेट लिस्ट तक चस्पा नहीं है। सुुरा प्रेमियों को इसी का फायदा उठाकर महंगी कीमतों में शराब भी बेची जाती है। कुल मिलाकर रीवा शहर में शराब पीने वालों के साथ ठेकेदार लूट मचाए हुए हैं लेकिन आबकारी विभाग और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। वह तो गनीमत है कि नगर निगम थोड़ी एक्टिव है वर्ना यहां इनके आतंक और मनमानी पर लगाम  लगाने वाला कोई नहीं है।