नगर निगम ने गरीब का घर जर्जर बता किया जमींदोज, सिर से छत छींन ली अब पूरा परिवार जाए कहां

मंगलवार को उपरहटी में गरीब परिवार के घर पर नगर निगम ने जेसीबी चला दी। घर को जर्जर मानकर कार्रवाई की गई। कुछ दिन पहले इसी घर पर हादसा हुआ था। घर की छत बैठ गई थी। कई लोग फंस गए थे। बाद में रेस्क्यू करना पड़ा था। अब इसी घर को नगर निगम ने चिन्हित कर जमींदोज कर दिया है। वार्ड 13 की पार्षद ने इस कार्रवाई का विरोध किया है।

नगर निगम ने गरीब का घर जर्जर बता किया जमींदोज, सिर से छत छींन ली अब पूरा परिवार जाए कहां

वार्ड क्रमांक 46 में नगर निगम ने की कार्रवाई, चौरसिया परिवार का घर गिराया गया

रीवा। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 36 किला रोड स्थित एक जर्जर भवन को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई। यह भवन भागवत प्रसाद चौरसिया पिता परसादी प्रसाद चौरसिया का है। इसी भवन में कुछ दिन पहले हादसा हो गया था। घर की छत भरभरा कर गिर गई थी। घर के अंदर कुछ लोग फंस भी गए थे। इसी भवन को नगर निगम ने जर्जर मानते हुए मंगलवार को कार्रवाई। नगर निगम का मानना है कि भवन काफी खराब हालत में था। इसके कारण आसपास के लोगों के लिए यह भवन खतरा बन गया था। इसी वजह से इस भवन को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 37 में मछरिया गेट के आगे स्थित पीडबलूडी के जर्जर भवन को भी  तोडऩे की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बारिश को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। जर्जर भवनों का नगर निगम ने चिन्हित करने के बाद कार्रवाई शुरू की है। जर्जर भवनों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। इन्हें जमींदोज किया जा रहा है। हालांकि इस कार्रवाई को वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद ने गलत बताया है। उनका कहना है कि जिस परिवार का घर तोड़ा गया है। उनके पास रहने के लिए दूसरा घर नहीं है। उनके घर के सदस्य बीमार और लकवाग्रस्त हैं। ऐसे में नगर निगम की इस कार्रवाई ने उनके सिर से छत तक छींन ली। इस कार्रवाई में कार्यपालन यंत्री राजेश ङ्क्षसह, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, अभिनव द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, उपयंत्री हरेराम मिश्रा, सुनील मिश्रा, एसएस मिश्रज्ञ, अतिक्रमण सहायसक ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।