शिक्षक दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान: 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा चतुर्थ वेतनमान का लाभ और 55 लाख छात्रों को नि:शुल्क गणवेश

शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। इस दौरान सीएम ने शिक्षक दिवस पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने का ऐलान किया। वहीं प्रदेश के 55 लाख छात्रों को नि:शुल्क गणवेश के 330 करोड़ भी खातों में भेज दिए।

शिक्षक दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान: 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा चतुर्थ वेतनमान का लाभ और 55 लाख छात्रों को नि:शुल्क गणवेश

पहली से 8वीं तक के छात्रों के खाते में भेजी गई गणवेश की राशि

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशाासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में हुआ आयोजन

भोपाल. राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक के 55 लाख विद्यार्थियों के खातों में शाला गणवेश की 330 करोड़ की राशि अंतरित की। आरण्सीण्व्हीण्पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को क्रमोन्नत योजना प्रभावशील होने से चतुर्थ समयमान वेतनमान के लाभ के समरूप चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा की।

शिक्षक आगे आएं और परिवार, समाज का मार्गदर्शन करें: राज्यपाल

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि समय की जरूरत है कि सामाजिक चुनौतियों के समाधान के लिए शिक्षक आगे आयें और परिवार एवं समाज का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के साथ विवेकानंद जयंती पर संवाद कर इस दिशा में पहल की है। गुरूजन के सम्मान और गुरू शिष्य परम्परा की महत्ता भारत की गौरवशाली संस्कृति की धरोहर है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण युग की गुरू शिष्य परम्परा से प्रेरणा लेकर बच्चों को संस्कारित करना होगा। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि देश और समाज के निर्माता शिक्षक होते हैं, वह भावी पीढ़ी को संस्कारए ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं। व्यक्तित्व का विकास और चरित्र निर्माण करते हैं। भावी जीवन की सफलताओं के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार का भाव सारे जीवन बना रहे, इसके लिए शिक्षकों और पालकों को आगे आना होगा। उन्होंने आधुनिक समाज में बच्चों की आत्म हत्या की बढ़ती चुनौती के प्रति चिंता व्यक्त की। 

एक लाख 50 हजार शिक्षकों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान: मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की प्रदेश के शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षकए नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकए माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा। इससे प्रदेश के 1 लाख 50 हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। सभी पात्र शिक्षकों को चौथे वेतनमान की सौगात वित्त वर्ष 2025-26 से मिलेगी। इससे सरकार पर करीब 117 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मान-सम्मान और उन्हें सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए हमारी सरकार हर जरूरी कदम उठायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा है कि भारतीय परंपरा में अनंत काल से ध्यान का आधार गुरु का स्वरूप पूजा का आधार गुरु के चरण, मंत्र का आधार गुरु के वचन और मोक्ष का आधार गुरु की कृपा है। प्राचीन काल में गुरु ही भविष्य के लिए शासक तैयार करते थे, जिस प्रकार महर्षि विश्वामित्र भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए और उन्हें शस्त्र और शास्त्रों का ज्ञान देकर राक्षसों का नाश कराया। उसी प्रकार कंस का वध करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण उज्जैन में महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंचे और अनेक लीलाएं कीं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा है कि ज्ञान पाना और ज्ञान देना दोनों सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए जरूरी है। ज्ञान का दान समाज की सेवा भी और अपने नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण भी है। हमारे गुरुजन बड़े प्रभावी तरीके से इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। गुरु के बिना जीवन तमस में होता है। गुरु ही अपने ज्ञान से सबके जीवन को ज्योतिर्मय बनाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भारत रत्न डॉण् सर्वपल्ली राधाकृष्णन को आदरांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान दार्शनिक और विद्वान थेए जिन्होंने राष्ट्रपति पद की गरिमा को अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

समारोह में अतिथियों को सचिव स्कूल शिक्षा डॉ संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र  हरजिन्द्र सिंह ने प्रदेश के राज्य वृक्ष बरगद की कलाकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयुक्तए जनजातीय कार्य श्री श्रीमंत शुक्ला ने आभार माना। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याणए सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंगए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमन्तु और अद्र्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती रायए,विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायकभगवानदास सबनानी, हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल मंचासीन थे। कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र.छात्राएं उपस्थित रहीं।