इन्वेस्टर्स को भाया विंध्य, दिल खोल कर निवेश का दिया आश्वासन, सीएम ने कहा विंध्यांचल का पूरा वैभव लौटाएंगे

शनिवार को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कान्क्लेव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इस कानक्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल, पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद जनार्दन मिश्र, सतना सांसद गणेश सिंह, भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता , पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह सहित अन्य विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। इस कान्क्लेव में कई बड़े इन्वेस्टर्स शामिल हुए। बालीवुड के फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेबसीरीज की अभिनेत्र सान्विका सिंह भी कान्क्लेव में शामिल हुए। इस कान्क्लेव का 27 को समापन होगा।

इन्वेस्टर्स को भाया विंध्य, दिल खोल कर निवेश का दिया आश्वासन, सीएम ने कहा विंध्यांचल का पूरा वैभव लौटाएंगे

रीजनल पर्यटन कान्क्लेव का सीएम ने किया शुभारंभ

आज इन्वेस्टर्स को पर्यटन स्थलों की कराई जाएगी शैर

रीवा। रीवा कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय पर्यटन कान्क्लेव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। यह कान्क्लेव 27 जुलाई को भी जारी रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा है कि विकास के मायने तभी हैं, जब हम अपनी जड़ों से, अपनी संस्कृति और अपनी विरासतों से भी आत्मीयता से जुड़े रहें। हम विरासत से विकास की ओर मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं। विंध्य क्षेत्र हमेशा से ही मध्यप्रदेश का गौरव रहा है। इस क्षेत्र के विकास में अब कोई भी बाधा नहीं रही। हम यहां की हेरिटेज साइट्स को समुचित तरीके से सहेजकर पूरे विंध्याचल को उसका पुरा वैभव लौटायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अपनी मीठी बोली, कला, संस्कृति, खान-पान में अपनत्व समेटे और सघन वनों की हरियाली से आच्छादित इस हरित क्षेत्र में आइडियल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की पूरी संभावना है। हमारी सरकार पर्यटन सेक्टर को भी इंडस्ट्रियल सेक्टर की सारी सुविधाएं दे रही है। हमारी इन्वेस्टर फ्रेंडली पर्यटन नीति का भरपूर लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विंध्य क्षेत्र प्रदेश की संस्कृति को वैचारिक और आध्यात्मिक रूप से भी पोषित करता है। रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन यह संकेत है कि हम इस क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लाने के लिए कोई कसर नहीं रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रीवा और संपूर्ण विंध्यांचल न केवल प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध है, बल्कि यह कई अनोखे प्राकृतिक चमत्कारों से भी धनी क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि रीवा हवाई अड्डे की स्थापना के बाद अब यह क्षेत्र देश के अन्य हिस्सों से जुड़ गया है।

100 करोड़ के इन्वेस्टमेंट पर 30 करोड़ सब्सिडी देंगे

 उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 100 करोड़ रुपए लागत का कोई टूरिस्ट होटल, मोटल या रिसार्ट खोलने पर 30 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। हेल्थ टूरिज्म के लिए 100 करोड़ रुपए लागत का कोई वेलनेस सेंटर खोलने पर 40 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई निवेशक रोजगार आधारित उद्योग लगाते हैं तो हमारी सरकार उस उद्योग से रोजगार पा रहे पुरूष श्रमिक को 5 हजार रुपए और महिला श्रमिक को 6 हजार रुपए दस साल तक प्रदान करेगी। उद्योग स्थापना में सरकार निवेशकों को सभी जरूरी मदद मुहैया करायेगी।

क्योटी और बहुती वाटरफॉ नियाग्रा से कम नहीं: डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में जिस तेजी से काम करना शुरू किया है, यह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। रीवा का क्षेत्र असंख्य संभावनाओं का क्षेत्र है। रीवा का क्योटी और बहुती वॉटरफॉल नियाग्रा वॉटरफॉल से कम नहीं है। मालदीव जैसा ही अनुभव सरसी आइलैंड में भी आता है। रीवा अब हवाई सेवा से भी जुड़ गया है। यह रीवा में विकास के पंख लगाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉण् यादव के नेतृत्व में विंध्य का विकास होगा यह निश्चित है।

रीवा की भूमि पर्यटक को लुभाने के लिए पर्याप्त है: प्रह्लाद पटेल

पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से रीवा का वातावरण और भूमि किसी भी पर्यटक को लुभाने के लिए पर्याप्त है। रीवा की कनेक्टिविटी सभी माध्यमों में स्थापित हुई है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉण् यादव का कार्यकाल प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और निवेश के प्रयासों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने संभागवार रीजनल समिट करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार व्यक्त किया।

यह सरकार नहीं है बल्कि इन्वेस्टर फ्रेंडली टीम है: कैलाश विजयवर्गीय

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सरकार नहीं है, बल्कि इंवेस्टर फ्रेंडली टीम है। पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान जितना इन्वेस्टमेंट प्रदेश में आया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में यह सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने वाली सरकार है।

मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है: डॉ सूरी

द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की डॉ ज्योत्सना सूरी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने जिम्मेदार और सतत पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में विकास के साथ सतत पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रयासों से ही रीवा क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर आने का मौका मिला है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को ऑफबीट डेस्टिनेशन को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

मध्यप्रदेश पर्यटन में नई ऊंचाइयों को छू रहा है: पर्यटन मंत्री

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पर्यटन में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मैन ऑफ आइडिया और विचारों को जमीन पर उतारने की दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की समृद्ध पुरातात्विक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक, वन्यजीव और धार्मिक विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2024 में 13.41 करोड़ से अधिक पर्यटक मध्य प्रदेश आए। नई फिल्म पर्यटन नीति के तहत फिल्मों को 2 रुपए करोड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड प्राप्त कर चुका है। उन्होंने सभी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया।

सीएम ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चित्रकूट में भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजनांतर्गत मंदाकिनी के किनारे राघव घाट, भरत घाट पर लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभवों को विकसित करने के कार्यों का शिलान्यास किया। मध्यप्रदेश के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए 15.62 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शहडोल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री  ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल पर आईआरसीटीसी पोर्टल बुकिंग सुविधा को लॉन्च किया। यह सेवा प्रदेश के मुख्य शहरों जैसे भोपालए इंदौरए सतनाए रीवा और सिंगरौली के बीच संचालित हो रही है।

ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को लॉन्च

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश के पर्यटन ग्रामों में विकसित ग्रामस्टे को डिजिटल बुकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए होम स्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इससे स्थानीय होमस्टे अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  जैसे प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों मेक माय ट्रिक, यात्रा डाट काम के माध्यम से आसानी से बुक हो सकेंगे। जिससे उन्हें अधिक दृश्यता और बुकिंग दर मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव की उपस्थिति में रीवा के वेंकट भवन के संरक्षण कार्य के लिए संस्कृति विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को लैटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया गया है। लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि से संरक्षण और विकास के कार्य किए जाएंगे।

चार प्रमुख निवेशकों को लेटर ऑफ अलॉटमेंट

कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश पर्यटन ने राज्य में पर्यटन में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चार प्रमुख निवेशकों को ष्लेटर ऑफ अवॉड जारी किए। जारी किए गए । सिद्धार्थ सिंह तोमर भोपाल को रायसेन जिले के ढकना चपना में 4.653 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। उनके द्वारा भूमि पर होटल/ रिसॉर्ट के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसी तरहए में प्रयास पावर भोपाल को विदिशा जिले के नेहरयाई में 2 हेक्टेयर भूमि पर 3.00 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जबलपुर  में अफोर्ड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नन्हाखेड़ा में 0.405 हेक्टेयर पर 1 करोड़ रुपये का निवेश करेगाए और मेसर्स सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन, जबलपुर नरसिंहपुर के ग्राम कुमरोड़ा में 3.805 हेक्टेयर पर लगभग3 करोड़ रुपये का निवेश कर रिसॉर्ट /होटल का निर्माण करेंगे।

बालीवुड के कलाकार भी पहुंचे

रीजनल पर्यटन कान्क्लेव में इनेस्टर तो शामिल हुए ही साथ ही फिल्म जगत के दो कालाकारों ने भी यहां पहुंच कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अभिनेता मुकेश तिवारी के अलावा पंचायत वेबसीरीज की अदाकारा सान्विका सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।