थाना प्रभारी की कार ने पुल से नदी में लगाई छलांग, कार डूबी 1 लापता, टीआई, एसआई का शव मिला
शनिवार को एक भीषण और दुखद हादसा हो गया। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ एक गुमशुदा की तलाश में जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार नदी से नीचे छलांग लगा दी। कार डूब गए। थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी नदी में डूब गए। इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। एसडीईआरएफ ने थाना प्रभारी का शव बरामद कर लिया है। दो अभी भी लापता है।

शिक्षा नदी में गिरी कार, टीआई और एसआई के शव मिले
उज्जैन। जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर है। बारिश के कारण पुल, पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इनके चक्कर में हादसे हो रहे हैं। शनिवार को एक भीषण हादसे का शिकार उन्हेल थाना प्रभारी और उनका स्टाफ हो गया। एक गुमशुदा मामले की जांच पड़ताल करने कार में सवार होकर थाना प्रभारी अशोक शर्मा एसआई और एक महिला कान्टेबल के साथ निकले थे। उज्जैन बडऩगर रोड पर शिप्रा नदी पर बनी पुल से उनकी कार नीचे गिर गई। पानी का बहाव और जलस्तर ज्यादा होने से वह डूब गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को हुई। मौके पर सीएसपी दलबल के साथ पहुंच गई। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ को भी सूचना दी गई। डूबे हुए थाना प्रभारी और स्टाफ की तलाश शुरू कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद दो शव बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी और एसआई का शव मिल गया है। वहीं एक महिला कान्टेबल अभी भी लापता है। उनकी तलाश में टीम जुटी हुई है।