हुजूर तहसील में चल रही थी रिश्वत की चेन, लोकायुक्त ने तोड़ दिया, 3 हजार लेते बाबू को दबोचा

हुजूर तहसील में लोकायुक्त ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की। यहां आदेश के नाम पर एक रिश्वत की चेन बनी थी। उसे तोड़ डाली। चैनमैन को ही तीन हजार की रिश्वत लेते धरदबोचा। यह रिश्वत की रकम एक प्रकरण में स्टे देने के लिए मांगी गई थी।

हुजूर तहसील में चल रही थी रिश्वत की चेन, लोकायुक्त ने तोड़ दिया, 3 हजार लेते बाबू को दबोचा

रीवा‌ । राजेश कुमार पांडे पिता बालेंद्र शेखर पांडे उम्र 48 वर्ष निवासी - ग्राम गंगहरा पोस्ट सगरा थाना सगरा तहसील हुजूर जिला रीवा ने 06 जून 2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि उसके द्वारा आराजी 245/1/3 एवं आराजी 24/4 के बीच ग्राम गंगहरा एवं ग्राम सगरा की सीमा से लगे हुए रास्ते को बंद कर, कराए जा रहे निर्माण कार्य पर स्टे के लिए आवेदन किया है। कार्यालय तहसीलदार हुजूर जिला रीवा में किया है।इस मामले में स्टे ऑर्डर करवाने के एवज में चैनमेन, राजस्व निरीक्षक कार्यालय नायब तहसीलदार, वृत बनकुईया तहसील हुजूर विनोद शुक्ला पिता स्व राम प्रसाद शुक्ला रिश्वत की मांग कर रहे हैं| शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने सत्यापन कराया। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 3000 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त एसपी ने टीम बनाकर मंगलवार को शिकायतकर्ता के साथ तहसील हुजूर भेजा गया। विनोद शुक्ला पिता स्व श्री राम प्रसाद शुक्ला, उम्र 57 पद - चैनमेन, नायब तहसीलदार, वृत्त बनकुईया कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर में ही मौजूद रहे। उन्होंने जैसे ही रिश्वत की रकम ली। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने चैनमेन को  3000 रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा| लोकायुक्त ने चैनमेन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कलेक्ट्रेट ही भ्रष्टाचारियों से भरा पड़ा है 

कलेक्ट्रेट रीवा में ही भ्रष्टाचारियों की भरमार है। कलेक्ट्रेट में ही लोकायुक्त क‌ई मर्तबा दबिश दे चुकी है। जिला पंजीयक कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट शाखा, नजूल शाखा तक में ट्रैप की कार्रवाई हो चुकी है। जहां से पूरा जिला संचालित होता हो जब वहीं ऐसे अधिकारी, कर्मचारी बैठे हो तो सिस्टम का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक रहे। वहीं ट्रेप दल के सदस्यों में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम शामिल रही।