633 शिक्षक अतिशेष, 261 ने काउंसलिंग से बचने लगाया जोर, लेकर पहुंचे अभ्यावेदन लेकिन 129 ही मान्य हुए

स्कूल शिक्षा विभाग अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक विहीन स्कूलों में भेजने वाली है। 28 को प्राथमिक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग है। इसके पहले डीईओ ने शिक्षकों से अभ्यावेदन मांगे थे। मंगलवार को 261 शिक्षक अभ्यावेदन लेकर पहुंचे। इसमें से 132 की ही आपत्तियां मान्य पाई गईं। 129 के अमान्य कर दिए गए।

633 शिक्षक अतिशेष, 261 ने काउंसलिंग से बचने लगाया जोर, लेकर पहुंचे अभ्यावेदन लेकिन 129 ही मान्य हुए
file photo

आज होगी सहायक और प्राथमिक शिक्षकों की काउसंलिग, पहले सहायक फिर प्राथमिक शिक्षकों की होगी काउंसलिंग
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सरप्लस शिक्षकों की लिस्ट जारी की है। साथ ही इन अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थ करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। शुरुआत प्राथमिक और सहायक शिक्षकों से की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग इन अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों के चयन का आप्शन देगी। इसके बाद जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे। उन्हें शासन स्तर से आदेश जारी कर स्थानांतरित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने 28 अगस्त को काउंसलिंग आयोजित की है। इसके पहले अतिशेष शिक्षकों की जारी की गई लिस्ट को लेकर शिक्षक विरोध में उतर आए हैं। कई शिक्षकों ने अतिशेष किए जाने पर आपत्ति दर्ज की थी। शिक्षकों का कहना है कि जारी लिस्ट में काफी त्रुटियां है। इसके कारण उन्हें अतिशेष कर दिया गया है। आपत्तियां सामने आने के बाद ऐसे शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने अपना पक्ष रखने का अवसर दिया। मंगलवार को अतिशेष शिक्षकों से अभ्यावेदन मांगे गए। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में अतिशेष शिक्षकों की लाइन लग गई। जितने शिक्षक अतिशेष थे। उनमें से अधिकांश ने पहुंच कर आपत्तियां दर्ज कराई है। सहायक संचालक स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजेश मिश्रा ने सभी अभ्यावेदनों को लेने के बाद उनका परीक्षण किया। इसमें से सिर्फ 132 आवेदन ही मान्य पाए गए। शेष अमान्य कर दिए गए हैं। इन शिक्षकों को अब काउंसलिंग में शामिल होकर स्कूलों का चयन करना पड़ेगा।
कुल 633 शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में हैं
रीवा जिला में सहायक शिक्षक और शिक्षक मिलाकर कुल 633 शिक्षक अतिशेष है। स्कूलों में पद के विरुद्ध इनकी पदस्थापना अतिशेष के रूप में है। इसमें सहायक शिक्षक 178 और प्राथमिक शिखक 455 हैं। इन सभी से अभ्यावेदन मांगा गया था। कुल 261 अभ्यावेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इसें से सहायक शिक्षकों के 137 और प्राथमिक शिक्षकों के 124 आवेदन थे। इसें से सहायक शिक्षकों के 67 मान्य और 70 अमान्य हुए। वहीं प्राथमिक शिक्षकों के 62 मान्य और 69 अमान्य कर दिए गए हैं।
काउंसलिंग आज
अतिशेष सहायक और प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। काउंसलिंग में अतिशेष शिक्षकों को सर्विस बुक का प्रथम पेज, प्रथम नियुक्ति आदेश, वर्तमान विद्यालय में उपस्थित दिनांक, वर्तमान विद्यालय में पदस्थ किए जाने का सक्षम अधिकारी का आदेश, आनलाइन ई सर्विस बुक की स्व प्रमाणित छाया प्रति, शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता की अंकुसूची तथा अतिशेष शिक्षकों द्वारा काउंसलिंग में चयन की गई शाला संबंधी घोषणा पत्र के साथ मौजूद रहना होगा।
पहले सहायक शिक्षकों की होगी काउंसलिंग
बुधवार को सबसे पहले सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इसमें गणित, विज्ञान, कृषि विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग पहले होगी। इसके बाद अन्य विषयों के लोक सेवकों की काउंसलिंग की जाएगी। सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग 10 बजे से और प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग 2 बजे से शुरू होगी।
--------------------------