यूपी पुलिस पेपर लीक का रीवा कनेक्शन, मास्टरमाइंड पकड़ा तो लिया रीवा का भी नाम, यहां भी पढ़वाए गए थे एक रिजार्ट में पेपर

यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य मास्टर माइंड पकड़ा गया है। एसटीएफ की टीम ने मास्टर माइंड राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रीवा का नाम इस मामले से जुड़ा हुआ सामने आया है। रीवा में भी राजीव नयन मिश्रा पहुंचा था। यहां पर एक रिसार्ट में करीब 300 अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाए गए थे। एसटीएफ की पूछताछ जारी है।

यूपी पुलिस पेपर लीक का रीवा कनेक्शन, मास्टरमाइंड पकड़ा तो लिया रीवा का भी नाम, यहां भी पढ़वाए गए थे एक रिजार्ट में पेपर
rajeev nayan mishra

रीवा के एक रिसॉर्ट में पेपर पढ़ाए जाने की बात आई सामने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी 2024 को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया था। इसकी जांच एसटीएफ ने शुरू की। जांच में एक एक कर कई आरोपियों तक टीम पहुंची लेकिन मास्टर माइंड फरार चल रहा था। एसटीएफ टीम ने यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है। बुधवार की सुबह मुख्य आरोपी को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा इसके पहले भी कई मामलों में पकड़ा जा चुका है। फिलहाल इस मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
---------------------
इन लोगों ने मिलकर किया था पेपर आउट
यूपी पुलिस की मानें तो पेपर लीक के मुख्य कर्ताधर्ता रवि अत्री निवासी गौतमबुद्ध नगर, राजीव नयन मिश्रा निवासी प्रयागराज और अभिषेक शुक्ला समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। पेपर लीक करने के बाद इसे मानेसर के नेचर वैली रिसार्ट और मप्र के रीवा में एक रिसॉर्ट में भी पढ़ाया गया था। इस मामले में एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने नोएडा से गिरफ्तार करने के बाद कंकरखेड़ा थाना में रखा है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से पार किया गया था। इसी टीसीआई कंपनी को पेपर छपाई और सीलबंद होने के बाद यूपी तक लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने मास्टरमाइंड के साथ मिलकर पेपर लीक कर दिया था। सीलबंद बक्सों को खोलकर पेपर निकाला गया था। इसमें टीसीआई कंपनी के कर्मचारी और बक्सा से पेपर निकालने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।