95 लाख रुपए सट्टा में हार गया युवक और लूट की कर दी झूठी शिकायत, इसी से आईपीएल सट्टा का खुलासा

सिर्फ एक झूठी शिकायत ने पुलिस को एक बड़े आनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा तक पहुंचा दिया। पुलिस ने इस झूठी शिकायत की जांच की तो सारा मामला ही कुछ और निकला। शिकायत करने वाला सट्टा में 95 लाख रुपए हार गया और पुलिस के पास पहुंच कर लूट की झूठी शिकायत कर बैठा। पुलिस ने जांच की तो सबसे बड़ा क्रिकेट सट्टा पकड़ा गया। 1 करोड़ 29 लाख नगद जब्त हुए। एक सटोरिया भी पकड़ा गया। इस पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को एसपी रीवा ने किया।

95 लाख रुपए सट्टा में हार गया युवक और लूट की कर दी झूठी शिकायत, इसी से आईपीएल सट्टा का खुलासा

पुलिस ने पद्मधर कोलानी में दबिश देकर सटोरिए को किया गिरफ्तार
घर से 5 नग कीपेड मोबाइल, 03 नग एन्ड्रायड मोबाइल, 02 लैपटाप, 02 कालिंग पेटी, 02 डायरी, 21 नग एटीएम कार्ड, 14 नग चेक बुक, 04 नग पासबुक, 09 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की
रीवा। आनलाइन आईपीएल सट्टा का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। एसपी रीवा विवेक सिंह ने पत्रवार्ता कर जानकारी दी कि गुरुवार की रात एक शिकायत समान थाना पहुंची थी। एक युवक ने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ 95 लाख रुपए की लूट हो गई है। स्विफ्ट डिजायर से चार महिला कार से तीन अज्ञात बदमाश आए और उसे तिवारी होटल के पास रोककर रुपए लूट लिए। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लूट की कहानी ही फर्जी निकली। इसके बाद मामले की पुलिस ने पड़ताल की तो सारा सच सामने आ गया। दरअसल युवक ने 95 लाख रुपए आईपीएल क्रिकेट सट्टा में लगा दिया था। वह सारी राशि सट्टा में हार गया। जब युवक से पूछताछ की गई तो क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरिये का भी पता चल गया। उसके ठिकाने पर पुलिस ने गुरुवार को दबिश दे दी। पद्मधर कॉलोनी निवासी अमित आहूजा उर्फ छम्मन सिंधी के संबंध में ऑनलाइन सट्टा संचालन करने की जानकारी दी और दबिश देकर पुलिस ने आरोपी सहित भारी मात्रा में रकम जब्त की है।  घर पर दबिश गई तो पुलिस के होश उड़ गए। मौके से 1 करोड़ 29 लाख रुपए नगद बरामद हुए और सट्टा खिलाने के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। नगद जब्त कर लिया। सारे इक्यूपमेंट भी जब्त कर पुलिस अपने साथ ले आई है।
-------------
दो थानो की पुलिस ने एक साथ दी दबिश
ऑनलाइन सट्टा के संबंध में सूचना के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएसपी के नवीन तिवारी के नेतृत्व में थाना समान व सिविल प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पहले तो पुलिस अमित आहूजा उर्फ छम्मन के आनलाईन सट्टा कारोबार के संबंध में जानकारिया गोपनीय रूप से एकत्रित की और इसके बाद  दबिश देकर उसके घर की तलाशी ली। जहां  अलग- अलग बैंको की चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल, लैपटाप, सिम व सट्टा चलाने के लिए दो कालिंग पेटी जिसमे अलग अलग कई मोबाइल फिट किए हुये पाए गए जब्त किये गये।
 ------------
फर्जी सिम व फर्जी एकाउंट से चल रहा था खेल
 पूछताछ करने पकड़े गए आरोपी ने  पुलिस को बताया कि ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद कई एटीएम एवं खाते अन्य व्यक्तियों के नाम पर होना पाया जिसकेसंबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह फर्जी तरीके से सिम प्राप्त कर अलग- अलग शहरों के लोगों से फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके एटीएम तथा खाते से संबध नम्बर की चालू हालत की सिम मोटी रकम देकर किराए पर लेता था। सट्टा खेलने वाले लोगों की राशि उक्त फर्जी खातों में व स्वंय के नाम के खातो में राशि प्राप्त करता है जिसकी 25 प्रतिशत राशि वह खुद रख लेता है, आनलाईन सट्टा के संबंध में पूछताछ पर आरोपी व्दारा बताया गया कि वह वेबसाइट लिंक के माध्यम से कस्टमर को डेटा देता है। जिसे वह अलग अलग फर्जी सिमों से अपना गलत नाम बता कर वह वेबसाइट लिंक में अलग अलग खेलों पर दाव लगवाकर दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित करता था। उक्त राशि वह अन्य लोगों के नाम के फर्जी बैंक खातों में प्राप्त करता था।  जिस  एटीएम व अन्य माध्यम से निकालकर उपयोग करता था।
-------------


यह सारी सामग्रियां जब्त की गईं
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी अमित कुमार आहूजा उर्फ छम्मन के कब्जे से पुलिस को 01 करोड़ 29 लाख रूपए नकद के साथ, 25 नग कीपेड मोबाइल, 03 नग एन्ड्रायड मोबाइल, 02 लैपटाप, 02 कालिंग पेटी, 02 डायरी, 21 नग एटीएम कार्ड, 14 नग चेक बुक, 04 नग पासबुक, 09 लीटर अंग्रेजी शराब मिली थी। पुलिस आरोपी से अवैध सट्टा संचालित करने के संबंध में अन्य जानकारी एकत्र कर रही है। अब तक आरेापी के विभिन्न बैंक खातो मे 35 लाख रू. जमा होने की जानकारी मिली है जिसे भी पुलिस ने सीज कराया है।