शराब की मची है लूट, अवैध तस्करी करते पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की अवैध शराब इसलिए ले जाई जा रही थी

शराब की लूट मची है। एक तरफ दुकानों में शराब सस्ती होने से पियक्कड़ों की भीड़ मची है तो दूसरी तरफ तस्कर सस्ती शराब लेजाकर पैकारी के लिए जुटाने में लगे हैं। पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो लाख से अधिक की शराब जब्त की है।

शराब की मची है लूट, अवैध तस्करी करते पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की अवैध शराब इसलिए ले जाई जा रही थी

रीवा। शराब दुकानों का ठेका एक अप्रैल से बदल रहा है। कई शराब कारोबारी पुराने स्टाक को खपाने इस समय अपने क्षेत्र से बाहर शराब की पैकारी कराने में लगे हुए है। सिरमौर पुलिस ने बीती रात 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। बताया गया कि जब्त की गई 178 लीटर शराब की कीमत 1 लाख 19300 रुपए है। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह बैकुंठपुर पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर दस पेटी अवैध अग्रेजी शराब पकड़ी है। दोनों मामलों में पुलिस ने करीब दो लाख रुपए  की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग के साथ अवैध नशे पर कार्रवाई की जा रही है।  मुखबिर की सूचना पर गहनौआ में एक कच्चे मकान से 13 पेटी जीनियस अंग्रेजी शराब, 03 पेटी बैगपाइपर अंग्रेजी शराब, 02 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब व 02 पेटी देसी लाल मसाला शराब मिली। रेड कार्रवाई में पुलिस को लगभग 20 पेटी 178 लीटर अवैध शराब मिली है।
बरहा में बैकुंठपुर पुलिस ने दी दबिश, एक गिरफ्तार दूसरा फरार
बैकुंठपुर पुलिस ने बीती रात बरहा गांव में एक खंडहर मकान में दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बरहा में अतुल सिंह व उसके भाई विक्रम सिंह अपने घर के पीछे बने खंडहरनुमा कच्चे मकान के अंदर अवैध शराब का भंडारण किये हंै, जो उक्त शराब को अवैध रूप से बेचने की फिराक में हैं। जानकारी के बाद रेड कार्यवाही की गई तो मुखबिर के बताये गये स्थान पर पुलिस टीम के पहुंचते ही दो व्यक्ति घर से भागने लगे, जिनकी घेराबंदी की गई तो एक व्यक्ति पकड़ा गया । पुलिस ने मौके से विक्रम सिंह उर्फ छोटू पिता राजकरण सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बरहा को पकड़ा है। जबकि अतुल सिंह उर्फ मन्टू पिता राजकरण सिंह उम्र 32 वर्ष मौके से भाग निकला। पुलिस को खंडहर नुमा कच्चे मकान से 10 कार्टूनों में अंगेजी गोवा कंपनी की शराब, प्रत्येक कार्टून में 50-50 नग 180 एमएल के पाव मिले। कुल 500 पाव शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 55 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेजा गया जहां से आरोपी का जेल वारण्ट बनने पर जेल दाखिल कराया गया है।