बिजली विभाग के अधिकारियों का कारनामा... पूर्व मंत्री को बिल 6 महीने तक जीरो आया, सातवें महीने फिर जीरो

शहर संभाग का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के अधिकारियां ने एक पूर्व मंत्री को फायदा पहुंचाने ऐसा कुछ कर दिया कि सब हैरान हैं। गरीबों का चंद रुपए का बिल जमा नहीं होने पर तुरंत कनेक्शन काटने वाले पूर्व मंत्री को 6 महीने तक जीरो का बिल भेजते रहे और सातवें महीने छूटी हुई रीडिंग नहीं आई बिल आगे बढ़ गया। इसमें शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता और उनके कुछ खास कर्मचारियों का हाथ माना जा रहा है। मिली जुल कर रीवा को लूटने में लगे हैं।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कारनामा... पूर्व मंत्री को बिल 6 महीने तक जीरो आया, सातवें महीने फिर जीरो
File photo

सबसे ज्यादा बिजली उपयोग वाला क्षेत्र है कोठी कम्पाउंड और शिल्पी प्लाजा फिर भी रीडिंग नहीं बढ़ रही

संविदा लाइनमैन बिजली कर्मचारी जरूर है लेकिन अधिकारी के साथ मिलकर ठेेकेदारी में भी है लिप्त

रीवा। आम उपभोक्ताओं को नियम कायदे का पाठ पढ़ाने वाले शहर संभाग के अधिकारियों ने लूट मचा रखी है। सालों से एक ही जगह पर जमे हैं। पांच साल से नरेन्द्र मिश्रा रीवा शहर में सेवाएं दे रहे हैं। नरेन्द्र मिश्रा लंबे समय से एक ही जगह पर जमें और स्टाफ के साथ मिलकर ऐसी लूटपाट मचा दी है कि आम उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं बड़े उपभोक्ताओं पर इस कदर मेहरबानी की जा रही है कि पूरा बिल का पैसा ही गायब कर दिया जा रहा है। कामर्सियल दुकानो का बिजली का बिल महीनों जीरो आ रहा है। एक रुपए भी बिल के नाम पर विद्युत विभाग के खाते में जमा नहीं हो रहा है। वहीं आम उपभोक्ता घर का ताला भी बंद करके जाता है तो दो से तीन सौ रुपए का बिल सर्विस चार्ज के नाम पर जनरेट कर देते हैं। यह सारा कारनामा नरेन्द्र मिश्रा के खास जेई और लाइनमैन के क्षेत्र का पकड़ में आया है। इनके खास लाइनमैन ने पूर्व मंत्री के पीली कोठी क्षेत्र में ही कई ट्रांसफार्मर भरी हाल ही में लगवाया है। अब उसकी का कर्ज उतारा जा रहा है। सीधे फायदा उठा रहे हैं। महीनों से पीली कोठी स्थित पुष्पराज सिंह पूर्व मंत्री के यहां दुकानों का बिल जीरो पहुंच रहा है। 

जितने डीई के खास सब को मालदार क्षेत्र मिला है

कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र मिश्रा खुद ही विवादों में रहे। कुछ महीने पहले इनकी ही फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। उसने फांसी लगा ली थी। परिजनों ने नरेन्द्र मिश्रा के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। अब इनके कुछ नए कर्मचारियों ने पूरे शहर को लूटना शुरू किया है। इसमें से एक कर्मचारी विवाह घर भी चला रहा है। इसमें भी कुछ अधिकारी पार्टनर हैं। आपको बता दें कि पीली कोठी क्षेत्र और शिल्पी प्लाजा मालदार एरिया हैं। यहां बड़ी बड़ी दुकानें हैं। यहां सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है और यह गोलमाल में यहीं पर हुआ है। इस क्षेत्र की जेई शिखा तिवारी है। इसके अलावा संविदा कर्मचारी घनश्याम सिंह भी यहीं पर तैनात है। इनकी मिली भगत से ही यह सारा खेल हुआ है। यह एक दुकान का मामला पकड़ में आया है। ऐसे न जाने कितनी दुकानों में यह हेरफेर कर रहे किसी को नहीं पता ।

घनश्याम ङ्क्षसह कर्मचारी है लेकिन ठेकेदारी भी करता है

वैसे तो घनश्याम सिंह सरकारी कर्मचारी है लेकिन यह ड्यूटी में बने रहते हुए भी ठेकेदारी भी करते हैं। नाम दूसरे ठेकेदार नीरज सिंह तिवारी का रहता है। उनके नाम से ही पूरे शहर में ट्रांसफार्मर लगाने और लाइन खिंचवाने का काम करते हैं। रीवा जिला में अधिकांश अवैध कालोनियों में इनकी कारस्तानियों के कारण ही गलत तरीके से ट्रांसफार्मर लगाए गए और कनेक्शन दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के पीली कोठी स्थिति होटल परिसर में भी घनश्याम सिंह ने ही नीरज सिंह के माध्यम से कई ट्रांसफार्मर लगवाए हैं। मोटी रकम कमाने के बाद बिलिंग में हेरफेर कर एहसान उतारा जा रहा है। 

अलग अलग बिलों में हालात एक जैसे

केस नंबर 1, आईवीआरएस नंबर एन1401018866 

महाराजा पुष्पराज सिंह पीली कोठी के नाम से कई कनेक्शन दिऐ गए हैं। इसमें आईपीआरएस नंबर एन1401018866 में जून 2025 महीने में रीडिंग जीरो, मई महीने में जीरो, अप्रैल में जीरो, मार्च महीने में जीरो, फरवरी में भी जीरो ही बिल एकाउंट आया।  इसके अलावा जुलाई 2025 को बिल एमाउंट भी जीरो का ही जारी हो रहा है। 

----------

केस नंबर 2 आईवीआरएस नंबर एन 1401022190

यह भी बिल महाराजा पुष्पराज सिंह पीठी कोठी के नाम से है। इसमें भी जुलाई 2024 में अंतिम रीडिंग 54 यूनिट की जारी हुई थी। इसके बाद फरवरी 2025 से लेकर जुलाई  2025 तक की रीडिंग जीरो ही आई है। 

--------------

केस नंबर 3, आईवीआरएस नंबर एन 1403004898

यह बिल धीरेन्द्र सोनी के नाम से है। यह भी राजविलास परिसर में लगा है। इसकी भी रीडिंग जीरो से आगे नहीं बढ़ रही है। जुलाई महीने में इनकी रीडिंग शून्य आई। बिल भी जीरो का जी जारी किया गया। 

--------------

केस नंबर 4 आईवीआरएस नंबर एन1403009390

यह बिल भी पीली कोठी रोड रीवा का है। यह बिल अजय कुमार गुप्ता का है। दो किलोवाट का कनेक्शन दिया गया है। इनका भी बिल जुलाई महीने में जीरो का ही जारी हुआ है। इसी तरह राजविलास परिसर में ही सुनील पाण्डेय का आईवीआरएस नंबर एन 1403027623 का कनेक्शन है। इन्हें 2 किलोवॉट का कनेक्शन दिया गया है। इनका जुलाई महीने का बिल जीरो का ही जारी किया गया है।