पुलिस विभाग की पहल से पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा रोजगार, करने जा रहा है यह नया काम

पुलिस विभाग की पहल पुलिसकर्मियों के बेटों को रोजगार देने जा रहा है। इससे सिर्फ एक को फायदा नहीं होगा। बेरोजगार बेटा और को भी रोजगार तो देगा ही साथ ही पुलिसकर्मियों को साफ सुथरा पानी सस्ती दर पर मिल सकेगा।

पुलिस विभाग की पहल से पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा रोजगार, करने जा रहा है यह नया काम
file photo

पुलिस लाइन में संचालित किया जाएगा आरओ प्लांट

रीवा। आपको बता दें कि पुलिस लाइन में पुलिस विभाग आरओ प्लांट संचालित करने जा रहा है। इस प्लांट का पुलिस विभाग ठेके में संचालित करने जा रहा है। इस प्लांट को संचालन की हालांकि जिम्मेदारी सिर्फ रिटायर्ड और कार्यरत पुलिसकर्मियों के बेटे, बेटियों को ही दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों के बेटे, बेटियों से 1 सितंबर तक बंद लिफाफे में आवेदन मांगा गया है। 

पुलिसकर्मियों को सिर्फ 10 रुपए प्रति केन देना होगा

पुलिस अधीक्षक ने आरओ प्लांट के संचालन के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। इसमें आरओ प्लांट की मासिक किश्त 8 हजार रुपए न्यूनतम रखी गई है। आरओ प्लांट का ठेका लेने वाले को पुलिस विभाग आरटो टैंक व आरओ मशीन, 1 चीलर मशीन, 1 बोरिंग मय मोटर मय केबिल दी जाएगी। इसके देखरेख की जिम्मेदारी संचालनकर्ता की होग। आरओ प्लांट से पुलिसकर्मी यदि कैन खरीदता है तो उसे 10 रुपए प्रति कैन घर तक पहुंचा कर देना होगा। आरओ प्लांट का किराया 24 महीने बाद 5 फीसदी बढ़ाया जाएगा।