डॉ अशरफ मामला: नर्सिंग एसोसिएशन ने डीन को घेरा, जांच कमेटी की मंशा पर उठाए सवाल, डॉ को बर्खास्त करने की मांग

डॉ अशरफ के खिलाफ नर्सों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है। नर्सिंग छात्राओं के समर्थन में नर्सिंग एसोसिएशन भी आन खड़ा हुआ है। सोमवार को सावन सोमवार के दिन सभी नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्य और छात्राओं ने डीन कार्यालय का घेराव किया। डीन को ज्ञापन सौंप कर छात्राओं के साथ किए गए दुव्र्यहार के खिलाफ कार्रवाई की है। कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई। डॉ अशरफ को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

डॉ अशरफ मामला: नर्सिंग एसोसिएशन ने डीन को घेरा, जांच कमेटी की मंशा पर उठाए सवाल, डॉ को बर्खास्त करने की मांग

डीन को ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी, न्याय नहीं मिलने पर उम्र आंदोलन की दी चेतावनी

जांच कमेटी के सदस्यों और पीठासीन अधिकारी की भी शिकायत की गई

रीवा। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग में पदस्थ डॉ अशरफ के खिलाफ बीएससी नर्सिंग की 80 छात्राओं ने लिखित में शिकायत की थी। शिकायत में छात्राओं ने डॉ अशरफ से खुद को असुरक्षित बताया था। इस आरोप के बाद डीन ने जांच के निर्देश तो दे दिए लेकिन जांच कमेटी ही न्याय नहीं कर पा रही है। जांच कमेटी पर ही आरोप लगने लगे हैं। आंतरिक परिवाद समिति की पीठासीन अधिकारी पर दबाव बनाने और डॉ के पक्ष में बात करने का आरोप लगाया गया है। छात्राओं के बयान तक ठीक ढ़ंग से नहीं लिए गए। इसकी शिकायत नर्सिंग छात्राओं ने कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी से भी की हैं। अलग जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की गई थी। वहीं सोमवार को नर्सिंग छात्राओं को न्याय दिलाने नर्सिंग एसोसिएशन भी समर्थन में आ गया। सभी नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर डीन को ही घेर लिया। डीन डॉ सुनील अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर डॉ अशरफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच कमेटी में शामिल सदस्यों और पदाधिकारियों के बर्ताव को लेकर भी शिकायत की है। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि न्याय नहीं मिलता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगी। डॉ अशरफ के खिलाफ कार्रवाई तक वह शांत नहीं रहेंगी। 

एबीवीपी ने भी किया था हंगामा, डीन को भी हटाने की मांग

डॉ अशरफ मामले में अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी जमकर हंगामा किया था। कॉलेज में करीब 5 घंटे हंगामा चला था। डीन के बर्ताव को लेकर मामला बिगड़ गया था। इसके बाद एबीवीपी डीन को ही हटाने की मांग पर अड़ गए थे। डीन को हटाने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। अब एबीवीपी के भी अल्टीमेटम खत्म होने के दिन करीब आ रहे हैं। यदि इस दौरान भी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से कॉलेज में बवाल मचना तय है। 

उलझन में पड़ गया है पूरा प्रबंधन

डॉ अशरफ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूरा प्रबंधन की उलझन में है। नर्सों की शिकायत पर मामले को प्रबंधन रफा दफा करना चाहता है। डॉक्टर पर कार्रवाई करने से बचने की कोशिश में  लगा हुआ है। जांच कमेटी ने छात्राओं को दबाने और बातों को घुमाने की कोशिश भी की लेकिन मामला बिगड़ गया है। ऐसे में अब कॉलेज प्रबंधन कार्रवाई को लेकर उलझन में फंस गया है। डॉक्टर अशरफ पर कार्रवाई करके कोई भी विरोध लेना नहीं चाहता। इतना ही नहीं मामला डॉक्टर का इसलिए भी थोड़ी कार्रवाई करने से अधिकारी हाथ खींचने में लगे हैं। अभी कोई छोटा कर्मचारी होता तो उनके खिलाफ कार्रवाई के अलावा एफआईआर भी दर्ज करा दी जाती।