स्कूलों में आज से हाई और हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन जानिए क्या रहा परीक्षा का माहौल
सरकारी स्कूलों में हाई और हायर सेकेण्डरी की तिमाही परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो गई। हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। वहीं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी। यह परीक्षा 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। पूरी परीक्षा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित की जा रही है।

सुबह 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा, निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
हायर सेकेण्डरी की दूसरी पाली में होगी परीक्षा
रीवा। स्कूलों में त्रिमाही परीक्षा की समय सारणी स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले ही जारी कर दी थी। समय सारिणी के हिसाब से ही गुरुवार से हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में में परीक्षाओं की शुरुआत की गई। यह परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा की तरह की आयोजित की जा रही है। इसमें छात्रों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही परीक्षा कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दे दिए गए थे। पहली पाली में हाई स्कूल और दूसरी पाली में हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। गुरुवार को सुबह 10 बजे से 9वीं और 10 वीं की परीक्षाएं आयोजित की गईं। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित होगी। इसके बाद हायर सेकेण्डरी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन विषयों का हुआ प्रश्न पत्र
तिमाही परीक्षा में पहले दिन 9वीं की संस्कृत और उर्दू, कक्षा 10वीं में हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी तरह 11 वीं में पहले दिन हिंदी और 12वीं में भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज एवं विज्ञान के तत्व विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के पहले और बाद में कक्षाओं का होगा संचालन
स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पैटर्न तो बोर्ड की तरह ही रखा है। इसमें परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र बांटे जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। यह सारी बातें तो ठीक है इसके अलावा भी एक आदेश स्पष्ट रूप से दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के पहले और बाद में छात्रों की छुट्टी नहीं की जाएगी। जो समय बचेगा। उनकी कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
कब किस विषय की होगी परीक्षा
29 सितंबर को 9वीं में हिंदी, 10वीं में संस्कृत/उर्दू, 30 सितंबर को 9वीं की सामाजिक विज्ञान, 10वीं की गणित, 1 को क्रमश: गणित और अंग्रेजी, 2 सितंबर को विज्ञान और 10वीं का सामाजिक विज्ञान, 3 सितंबर को 9वीं का एनएसक्यूएफ के सभी विषय और 10वीं में विज्ञान, 4 सितंबर को अंग्रेजी और 10वीं में एनएसक्यूएफ के विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।