नए डीईओ ने सम्हाली कुर्सी, बैठते ही सबसे पहले जानते हैं कौन सी फाइल पर किये साइन और तुरंत कलेक्ट्रेट भेजी
मंगलवार को नए जिला शिक्षा अधिकारी रामराज प्रसाद मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेते ही प्रभारी डीईओ विनय मिश्रा डीपीसी के लिए मुक्त हो गए। नए जिला शिक्षा अधिकारी का पहला दिन मेल जोल में ही गया। उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की जानकारी कलेक्टर, एडीएम, कमिश्नर को दी। इसके बाद कार्यालय में आने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों से भी मुलाकात की। दिन भर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हालांकि इस बीच भी उन्होंने समय निकाल कर पहली फाइनल साइन कर ही दी और कलेक्ट्रेट भेज दी।

रीवा। ज्ञात हो कि फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले में तत्कालीन डीईओ सुदामा लाल गुप्ता नप गए। उन्हें कमिश्नर ने निलंबित कर दियाा। इसके बाद खाली कुर्सी को भरने के लिए प्रभारी कलेक्टर ने डीपीसी विनय मिश्रा को दे दिया। विनय मिश्रा काफी जूनियर हैं। इनसे भी वरिष्ठ शिक्षक और प्राचार्य रीवा में पदस्थ थे। फिर भी जूनियर को प्रभार दिया गया। यही विधानसभा का मुद्दा बन गया। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने विधानसभा में प्रश्न लगा दिए। पूरे प्रदेश में ऐसे जिलों की जानकारी मांग ली। फिर क्या था आयुक्त लोक शिक्षण ने ढूढ़ ढूढ़ कर ऐसे जिलों में वरिष्ठता के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर प्राचार्यों को बैठाना शुरू कर दिया। रीवा में भी रामराज प्रसाद मिश्रा प्राचार्य शाउमावि बैकुंठपुर को बैठा दिया। एक दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी के लिए रामराज मिश्रा का आदेश हुआ। दूसरे ही दिन मंगलवार की दोपहर उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा दी। काम काज शुरू कर दिए। हालांकि उन्होंने ज्वाइनिंग की जानकारी सभी अधिकारियों को उपलब्ध करा दी। जैसे ही शिक्षकों और प्राचार्यों को नए डीईओ के पदभार ग्रहण करने की जानकारी हुई। वैसे ही मिलने वालों का तांता लग गया। शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। सहायक संचालक राजेश मिश्रा, पीके स्कूल प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, एसके स्कूल प्राचार्य मिथलेश सिंह गहरवार, बीईओ मऊगंज, बीईओ रायपुर कर्चुलियान सहित डीईओ स्टाफ ने भी बधाई दी।
पहली फाइल नए डीईओ ने कलेक्ट्रेट भिजवाई
नए जिला शिक्षा अधिकारी रामराज प्रसाद मिश्रा ने पहले दिन पदभार ग्रहण करने के बाद वैसे तो कई फाइलों में हस्ताक्षर किए लेकिन एक फाइल उन्होंने निपटाने के बाद कलेक्ट्रेट भेज दी। यह फाइल शिक्षकों के सम्मान से जुडी थी। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए रीवा से किनके नाम प्रस्तावित करना है। इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट भेजी गई है।