विंध्य के पर्यटन को लगे पंख, इन्वेस्टर्स ने 3 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा, जानिए कौन कितना निवेश करेगा

विंध्य के पर्यटन को पंख लगने वाले हैं। रीजनल पर्यटन कान्क्लेव का सुखद परिणाम सामने आया है। निवेशों ने वायु सेवा से लेकर होटल, रिसोर्ट आदि में करीब 3 हजार करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की है।

विंध्य के पर्यटन को लगे पंख, इन्वेस्टर्स ने 3 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा, जानिए कौन कितना निवेश करेगा

सबसे बड़ा निवेश फ्लाईओला 700 करोड़ का करेगी

अजीत समदडिय़ा ने 300 और विंध्य प्राइड ने 500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे

रीवा। रीजनल पर्यटन कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की। फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम ओला ने 700 करोड़ रुपए के सबसे बड़े निवेश की मंशा जताई है। यह इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पर्यटन परियोजनाओं की शुरुआत का संकेत है। आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई। इसी क्रम में अमित दिग्विजय सिंह ने 500 करोड़ और संदडिय़ा बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत संदडिय़ा ने 300 करोड़ के निवेश का इरादा व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़, गौरव प्रताप सिंह और पुष्पराज सिंह ने 100-100 करोड़ रुपए राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर मानवेंद्र सिंह शेखावत ने हेरिटेज प्रॉपर्टी को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रूपये, इको पार्क के अनुज और विजय तिवारी ने 80 करोड़, तथास्तु रिसॉर्ट के अनिल अग्रवाल ने 150 करोड़, सिद्धार्थ सिंह तोमर ने 15 करोड़, सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन के वैभव सिंह कौरव ने 10 करोड़ और  कैलाश फुलवानी ने 5 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है।