पर्यावरण संरक्षण का गजब का जुनून: दो दिन में ही लगा डाले 1000 पौधे और फलदार पौधों के 1 लाख बीज बो डाले
रीवा पीटीएस के पुलिसकर्मियों और पुलिस अधीक्षक में पर्यावरण को लेकर गजब का जुनून है। दो सालों से लगातार रीवा में अलग अलग जगहों पर पौधरोपण कर रहे हैं। बीजों का संग्रहण करने के बाद उन्हें जगह जगह बोने का काम कर रहे हैं। इस साल भी इन्होंने गजब कर डाला। सिर्फ दो दिनों में ही 1000 पौधे लगा दिए और 1 लाख 5 हजार बीज बो डाले।

पीटीएस की टीम कर रही कमाल, परिसर में ट्री बैंक भी किए हैं तैयार
पर्यावरण के लिए पूरी टीम मशीन बन गई है, ताबड़तोड़ पौधे लगा रहे
रीवा। पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम इस समय पौधरोपण को लेकर सुर्खियों में हैं। इनकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। इन्होंने पौधरोपण के मामले में नया कीर्तिमान ही कायम कर दिया है। सिर्फ दो दिनों में ही पीटीएस की टीम ने मशीन की तरह काम किया और 1000 पौधों का रोपण कर दिया। इसके अलावा अलग अलग प्रजाति के जुटाए गए पौधों के बीज की भी टीम के सदस्यों ने बोआई की है। पर्यावरण को बचाने और रीवा को हरा भरा बनाने की दिशा में किए जा रहे इनके कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है। पीटीएस एसपी पर्यावरण पे्रमी है। पिछले साल भी इनके ही मार्गदर्शन में इनकी टीम ने कई पौधे लगाए थे। सड़कों के किनारे जुटाए गए फलदार पौधों के बीजों का छिड़काव भी किया था। इस साल उससे कहीं आगे निकल गए हैं। एक पौधा लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले समाजसेवियों को पीटीएस की टीम से सीख लेने की जरूरत है।
बसामन मामला पहुंची टीम ने पौधे किए भेंट
पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को पीटीएस रीवा के अधिकारियों और प्रशिक्षणार्थियो ने बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य पहुंच कर वहां पौधे भेंट किए। इसके अलावा रोपदी में 20 हजार बीज भेंट किए। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी बीजारोपण किया गया। पूर्वा फाल जिला रीवा के मैदानी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करीब 5 हजार औषधीय और फलदार पौधों के बीजों का रोपण किया गया। इसके अलावा 1 लाख बीजों का बिखराव किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु नव आरक्षकों ने बढ़चढ़ कर बीजरोपण में हिस्सा लिया। यह बीजरोपण और पौधरोपण एडीजी प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में किया गया है।
पीटीएस में एसपी ने तैयार कराया है ट्री बैंक
पर्यावरण के संरक्षण के लिए पीटीएस एसपी लगातार पौधरोपण कर रहे हैं। लोगों को भी इस अभियान में जोडऩे के लिए परिसर में ही ट्री बैंक भी तैयार करा रखे हैं। यहां से कोई भी व्यक्ति आसानी से पौधे प्राप्त कर सकता है। आमजन को नि:शुल्क पौधे यहां से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पीटीएस पौधें खुद ही तैयार करती है। इसके अलावा पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी यहां की टीम उठाती है। पीटीएस के इस ट्री बैंक के लेाग भी कायल है। यहां लोगों की भीड़ पौधे लेने के लिए जुट रही है। यहां हर तरह के पौधे मौजूद है। फलदार और औषधीय पौधे यहां तैयार किए जाते हैं। पीटीएस रीवा की टीम ने शनिवार को परिसर में ही करीब 1 हजार औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया था।