घर बचा रह गया, चढऩे की सीढिय़ां नहीं बचीं, तोड़ कर साफ कर दिया ननि ने अतिक्रमण

नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 42 में बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर बने भवनों के हिस्सों को जमींदोज कर दिया। कई लोगों ने घर अपनी जमीन पर बनाया था लेकिन सीढिय़ां सरकारी जमीन पर उतारी थी। सीढिय़ां साफ कर दी गई। अब सिर्फ घर बचा है। कईयों का आधा घर ही साफ हो गया।

रीवा। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के घरों केा जमींदोज कर दिया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि इस समय नगर निगम की जेसीबी हरदिन तोडफ़ोड़ मचा रही है। रीवा में अवैध कालोनी बसाने वाले और अतिक्रमण करने वाले नगर निगम की लिस्ट में सबसे ऊपर है। उन्हें चुन चुन कर जमींदोज किया जा रहा है। ऐसी ही कार्रवाई शनिवार को भी की गई। 

शनिवार को नगर निगम की टीम ने वार्ड 42 जगन्नाथ मंदिर के सामने वाली सड़क पर बड़ी रिमूव्हल की कार्रवाई की। लोगों अपनी जमीन पर तो घर बनाया ही था। साथ ही सरकारी जमीनों पर भी अतिक्रमण कर लिया था।  खरीदी जमीन से भी ज्यादा भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। इस अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की। जिन्होने सरकारी जमीन पर घर और अन्य निर्माण किए थे, उन्हें जमींदोज कर दिया गया।