दो दिन लगेगा पर्यटन क्षेत्र में इन्वेस्टर्स का मेला, पहले घुमाएंगे फिर इन्वेस्ट करने पर मनाएंगे
विंध्य को पर्यटन का केन्द्र बनाने के लिए देशभर के इन्वेस्टर्स को रीवा बुलाया गया है। रीजनल कान्क्लेव के माध्यम से इन इन्वेस्टर्स को बनाने की कोशिश की जाएगी। पहले उन्हें रीवा की खूबसूरत पर्यटन स्कूलों को दिखाया जाएगा। इसके बाद इन्वेस्ट करने के लिए मनाया जाएगा। इस पर्यटन कान्क्लेव की शनिवार को शुरुआत होने जा रही है। इसका शुभारंभ सीएम करेंगे।

बालीवुड से भी आ रहे हैं फिल्मी कलाकार जो विंध्य में तलाशेंगे लोकेशन
अलांस और एयर इंडिया एयरलाइंस कंपनियां भी पहुंच रही हंैं, पर्यटन की संभावनाएं दिखी तो नई हवाई सेवा की भी कर सकते हैं शुरुआत
रीवा। आज से रीवा में दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कान्क्लेव की शुरुआत होने जा रही है। इस कान्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे आरंभ होगा। रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग एवं पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की विशिष्ट उपस्थिति रहेंगे। कॉन्क्लेव में पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए 600 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में संभाग के सभी जिलों के जनप्रतिनिधिगण तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों की भागीदारी रहेगी। मध्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने और विन्ध्य क्षेत्र की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में बालीबुड कलाकार भी आ रहे हैं। प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेबसीरीज की अभिनेत्री सान्विका सिंह विशेष रूप पहुंचे रहे हैँ। कॉन्क्लेव में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। रीजनल पर्यटन कान्क्लेव में टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियों, होटल व्यासायियों के साथ ही हवाई सेवा देने वाली कंपनियां भी पहुंच रही हैं। विंध्य में पर्यटन की संभाावनाओं को देखते हुए नई वायु सेवा की भी शुरुआत हो सकती है।
रविवार को डेलीगेट्स से वन टू वन होगा
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ यादव शहडोल के टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। कॉन्क्लेव में मण्डला , डिंडौरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी जिले में कला और शिल्प केन्द्रों की स्थापना के लिए एजेंसियों के साथ डिजिटल अनुबंध किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ यादव आईआरसीटीसी पोर्टल पर पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा बुकिंग पोर्टल, होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में मेकमाईट्रिप के साथ चित्रकूट घाट में आध्यात्मिक अनुभूति परियोजना की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी जाएगी। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग के विकास के लिए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। कॉन्क्लेव में 27 जुलाई को ट्रेवल आपरेटर्स, होटल व्यवसायी तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के बीच संवाद और निवेश पर चर्चा की जाएगी। कॉन्क्लेव में आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों तथा पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।
पहले घूमाएंगे पर्यटन केन्द्र
रीवा पहुंच रहे डेलिगेट्स का ेपहले रीवा की खूबसूरत वादियों से वाकिफ कराया जाएगा। उन्हें यह बताया जाएगा कि यहां इन्वेस्ट करने से नुकसान नहीं होगा। पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। ऐसी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक धराहरों, आध्यामिक स्थलों का संगम और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। विंध्य में धार्मिक से लेकर ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की भरमार है। यहां आने वाले पर्यटकों को जंगल से लेकर किला, प्रपात, मंदिर और आध्यात्मिक स्थल तक मिलेंगे। यह सारी चीजें दिखाने के बाद ही डेलिगेट्स का इन्वेस्ट में रुचि पर मन टटोला जाएगा। इन्वेस्टमेंट के लिए मनाया जाएगा।