सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में देश की सबसे महंगी मशीन का हुआ शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने काटा फीता
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में देश की सबसे महंगी एमआरआई मशीन पहुंची हैं। इसका इंस्टालेशन भी हो गया। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने इस मशीन का शुभारंभ भी कर दिया। फीता काट कर मशीन को शुरू किया गया है। अब मरीजों को यहां सस्ती दर पर एमआरआई जांच की सुविधा मिलेगी। शुभारंभ के साथ ही डिप्टी सीएम ने एक मरीज की जांच भी मौके पर करा दी।

करीब 13 करोड़ से स्थापित हुई है एमआरआई मशीन, जो सबसे महंगी है
आधी रात को आनन फानन में बनी प्लानिंग और सुबह हो गया शुभारंभ कार्यक्रम
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दो महंगी मशीनें पहुंची थी। इसमें एक 13 करोड़ की एमआरआई शामिल थी। वहीं दूसरी कैथलैब मशीन थी। इन दोनों मशीनों का इंस्टालेशन पूरा कर लिया गया था। अब सिर्फ उसके शुभारंभ का ही इंतजार चल रहा था। वह घड़ी भी शुक्रवार को आ ही गई। गुरुवार को भोपाल में सीएम ने एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया तो शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दोनों मशीनों का शुभारंभ कर दिया। यह तैयारी पहले से नहीं थी। इन मशीनों के शुभारंभ की योजना भी नहीं थी। अचानक ही रात में योजना बनी और सुबह तक सारी तैयारी पूरी कर ली गई। सब कुछ आनन फानन में हुआ। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एमआरआई मशीन का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान एक मरीज भी पहुंचा था। उसकी भी डिप्टी सीएम ने मौके पर ही जांच कराई। इस शुभारंभ अवसर पर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल, ंसंजय गाध्ंाी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, रेडियोलॉजिस्ट डॉ संजीव शर्मा, डॉ अमरीश शुक्ला, डॉ सुदीप द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।
नई कैथलैब मशीन का किया गया शुभारंभ
एमआरआई मशीन के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पांचवी मंजिल में नई कैथलैब मशीन भी इंस्टाल की गई है। इस मशीन का भी शुभारंभ डिप्टी सीएम ने किया। एक कैथलैब पहले से ही यहां पर थी लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुरानी कैथलैब खराब होने लगी थी। इसके कारण आपरेशन टल रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए ही डिप्टी सीएम ने नई कैथलैब खरीदने की अनुमति प्रदान की थी। मशीन इंस्टाल होने के बाद डिप्टी सीएम के हाथों इंस्टाल हो गई है।
अब एमआरआई मशीन को चलाएगा कौन
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एमआरआई मशीन इंस्टाल तो कर दी गई लेकिन इसे चलाएगा कौन यह सबसे बड़ी समस्या है। अभी तक इसे चलाने के लिए कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो पाई है। अभी दो दिन पहले ही ईसी की बैठक में से 5 पदों पर आपरेटर की नियुक्ति की अनुमति मिली है। भर्ती के बाद ही आपरेटर मिल पाएंगे। हालांकि एमआरआई मशीन चलाने वाले टेक्नीशियन मिलना रीवा में मुश्किल है। ऐसे में सीटी स्केन मशीन संचालित करने वाले आपरेटर से ही काम चलाया जाएगा।