बीच सड़क थाना के सामने युवक का तांडव.. कार की बोनट पर चढ़ा और पटक दिया पत्थर

रीवा में अपराधियों और पैसों वालों के लिए नियम कायदे नहीं है। यहां इन्हें ही अपराध करने और नियम तोडऩे की छूट हैं। इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि इनके हौसले बुलंद हैं। थाना पुलिस को भी नहीं मानते। यही वजह है कि सोमवार को एक युवक ने थाना के सामने ही ऐसा कांड कर दिया। जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। युवक बीच सड़क कार की बोनट पर चढ़ा और कांच पर पत्थर पटक कर फोड़ दिया। पुलिस पहुंची तो उनसे भी उलझ गया। पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले गई।

बीच सड़क थाना के सामने युवक का तांडव.. कार की बोनट पर चढ़ा और पटक दिया पत्थर

सिविल लाइन थाना के सामने की घटना, स्कूटी से था युवक

कार और स्कूटी के टकारने को लेकर हुआ विवाद

रीवा। रीवा में आरजकता चरम पर है। पुलिस का खौफ तक नहीं है। डिप्टी सीएम रीवा शहर के हैं फिर भी पुलिस का खौफ नहीं दिखता। अपराधियों के हौशले बुलंद है। ऐसा ही एक नजारा सिविल लाइन थाना के सामने का देखने को मिला। एक युवक बीच सड़क पर तांडव मचा रहा था। एक कार के बोनट पर चढ़ कर युवक ने सारे राह अराजकता फैला दी। उसने कार का कांच ही फोड़ दिया। उस युवक को किसी भी तरह का डर नहीं था। वह खुलेआम थाना के सामने ही हुड़दंग मचा रहा था। हालांकि इसकी सूचना जैसे ही सिविल लाइन पुलिस को हुई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि युवक यहां भी शांत नहीं हुई। युवक पुलिस से भी उलझ गया। जमकर नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने जब अपना रूप दिखाया तब जाकर वह काबू में आया। पुलिस युवक को थाना ले गई। सूत्रोंकी मानें तो तांडव मचाने वाला युवक झिरिया के पास ही संचालित एक पेट्रोल पंप संचालक का पुत्र है।