सुपर 100: दो पालियों में हुई प्रवेश परीक्षा पास हुए तो जेईई, नीट की कोचिंग मिलेगी फ्री
सुपर 100 योजना की प्रवेश परीक्षा रविवार को दो केन्द्रों में आयोजित की गई। पहली पाली में 343 और दूसरी पाली में 297 छात्र शामिल हुए। इस परीक्षा में जो पास होगा। उसे सुपर 100 में जगह मिलेगी। भोपाल और इंदौर के एक्सीलेंस स्कूल में प्रवेश के साथ ही जेईई और नीट की फ्री कोचिंग भी मिलेगी। सुपर 100 में जगह बनाने के लिए छात्रो ने परीक्षा में खूब पसीना बहाया।

मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 और मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2 में आयोजित की गई परीक्षा
डीईओ और सहायक संचालक ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
रीवा। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग 10 वीं पास छात्रों के लिए सुपर 100 योजना चला रही है। इस योजना में प्रथम स्थान से पास होने वाले छात्रों को शामिल किया जाता है। इस परीक्षा में 100 छात्रों में जगह पाने वालों को इंदौर और भोपाल में शासन अपने खचेज़् से पढ़ाती है। इतना ही नहीं इन छात्रों को जेईई और नीट परीक्षा के लिए तैयारी की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। नि:शुल्क कोचिंग भी कराती है। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस साल भी रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए रीवा में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसमें मातज़्ण्ड स्कूल क्रमांक 1 और मातज़्ण्ड स्कूल क्रमांक दो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा और सहायक संचालक राजेश मिश्रा ने निरीक्षण भी किया।
पहली पाली में 22 और दूसरी पाली में 21 छात्र रहे अनुपस्थित
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को शामिल किया गया। पहली पाली की परीक्षा के लिए कुल 365 छात्र रजिस्टडज़् किए गए थे। इनमें से 22 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 343 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली मेडिकल की पढ़ाई यानि नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 318 छात्र रजिस्टडज़् थे। इसमें से 21 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 297 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।