विदेशी जमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बना दिए ऐसे रिकार्ड जो पहले कभी नहीं बने, जीत का भी बजाया डंका
भारतीय क्रिकेट टीम ने विदेशी जमीन में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में इस कदर रौंदा जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। इस मैच में भारतीय टीम ने कई रिकार्ड नए बनाए और कई पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक ही मैच मे दो डबल और एक सिंगल शतक लगाकर कई पुराने रिकार्ड तोड़े।

बर्मिंघम में इंग्लैंड को भातरीय टीम ने336 रन से हराया
58 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि इंग्लैंड को शिकस्त मिली
बर्मिंघम। युवा कप्तान शुभमन गिल की टीम ने रविवार को नया इतिहास रच दिया। दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पहले टेस्ट मैच का बदला तो लिया ही दूसरी तरफ 58 साल का सूखा भी खत्म कर दिया। भारतीय टीम ने बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 10 विकेट पर 587 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में सिफ्र 407 रन ही बना पाई थी। भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद रनों का पीदा करने इंग्लेंड की टीम उतरी। हालांकि इंग्लैंड की टीम सिर्फ 271 रन ही बना पाई। भारत ने 336 रनों से जीत दर्ज की।
गिल ने एक ही मैच में ठोके 430 रन
भारतीय टीम की जीत के हीरो युवा कप्तान शुभमन गिल रहे। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। पहली बारी में अकेले ही 269 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 161 रन बना कर अपनी शानदार बैटिंग का लोहा मनवाया। एक ही टेस्ट में दो पालियों में कुल 430 रन शुभमन गिल ने अकेले बनाया।
आकाशदीप की गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उभरने नहीं दिया
भारतीय टीम के बॉलर आकाशदीपक की गेंदबाजी ने इंग्लैंड की टीम को उभरने नहीं दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उनकी बालिंग के आगे कोई भी बैट्समैन टिक नहीं पाया। आकाशदीप ने 6, सिराज ने 1, कृष्णा ने 1, जडेजा ने 1 और सुंदर ने एक विकेट लिया। आकाशदीप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उएनके पहले सिर्फ चेतन शर्मा ने ही 10 विकेट लिया था। चेतन शर्मा ने 39 साल पहले 1986 में बर्मिंघम में ही यह कमाल किया था।
भारतीय टीम ने पहली बार जीता टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने 58 साल के इतिहास में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में पहली बार जीत दर्ज की है। इस टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया ने यहां आठ टेस्ट खेले थे। इसमें से सात हारे जबकि एक टेस्ट ड्रा रहा। भारतीय टीम ने इंग्लैड को 608 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैड सिर्फ 207 रन ही बना पाई थी। इंग्लैड में भारतीय टीम का यह अब तक की 10वीं जीत है। अगला टेस्ट 10 जुलाई से लॉड्र्स में खेला जाएगा।