कर्नल सोफिया पर भाजपा के मंत्री के बयान से मच गया कोहराम, भोपाल में लगी क्लास तो बदले सुर, माफी मांगी

मप्र के मंत्री विजय शाह के एक बयान ने बवाल मचा दिया है। कांग्रेस ने विजय शाह के बयान को मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस चौतरफा हमला कर रही है। इस बयान से भाजपा की जमकर किरकिरी हुई है। मंत्री विजय शाह के बयान पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने उन्हें तलब किय ाहै। उनके बयान पर नाराजगी जताई है। अनुशासन में रहने की नसीहत दी है। सीएम भी मंत्री के बयान से नाखुश हैं। हालांकि बाद में मंत्री विजय शाह ने बवाल मचने के बाद मांफी मांग ली है।

इंदौर। आपको बता दें कि यह पूरा बवाल इंदौर जिला के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह के एक बयान से मचा।उन्होंने मंच से आपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। उन्होंने भरे मंच से कहा कि जिन लोगों ने बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान की घोर निंदा की जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने भी मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा की है। कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री विजय शाह ने यह कहा था
कार्यक्रम में शाह द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि उन्होंने (आतंकियों ने) कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो नहीं उतार सकते, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश के मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की बर्खास्तगी की मांग
जीतू पटवारी ने विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ऐसा व्यक्ति जो देश की बहादुर बेटियों के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है-क्या वह मंत्रिमंडल में रहने लायक हैै? मैैं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, भाजपा अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछूंगा कि अगर वे इस बयान से सहमत हैैं, तो क्या यह भाजपा की भाषा है? अगर नहीं-तो शाह को बर्खास्त करिए।
फिर मांफी मांगी बोले सोफिया मेरी बहन जैसी
विवाद गहराने और पार्टी की नाराजगी के बाद विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुई हैं तो मंै 10 बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं। मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है।