थानेदार लोगों से कह रहे थे विधायक को गिरफ्तार करेंगे, वह खुद थाने गिरफ्तार होने पहुंच गए

मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल फिर सुर्खियों में है। इस मर्तबा वह नईगढ़ी थाना में खुद की गिरफ्तारी देने पहुंच गए। नईगढ़ी थाना प्रभारी की बातें उन तक पहुंची थी। इसके बाद ही विधायक सीधे थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी विधायक को गिरफ्तार करने की बातें कह रहे थे। इसी बात से नाराज विधायक ने थाना में धरना दे दिया।

विधायक ने नईगढ़ी थाना में आवेदन भी किया , मामला पंजीबद्ध की जानकारी मांगी
मऊगंज। मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं। गुरुवार को पटेल नईगढ़ी थाने पहुंचे और कहा थानेदार लोगों से कह रहे थे कि विधायक को गिरफ्तार करेंगे, इसलिए मैैं स्वयं आ गया हूं। विधायक के थाने पहुंचने पर थानेदार नदारत रहे। विधायक पटेल के मुताबिक उन्हें जानकारी हुई कि एक पत्रकार को यहां के प्रभारी कलेक्टोरेट से ले गए हैं। इस पर मैैंने पत्रकार से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। बाद में उन्हें बताया गया कि कि थाना प्रभारी ने कहा अगला नंबर हमारा (विधायक) का है। उन्हें भी घसीट कर ले जाएंगे। इस पर मैैं यह जानने थाने आया कि आखिर उनके खिलाफ कौन सा मुकदमा है और मुझे थाना प्रभारी घसीट कर क्यों लाना चाहते हैं। इसलिए मैैं स्वयं ही गिरफ्तारी देने आ गया हूं। मैंने आवेदन दिया है, जिसमें अपने खिलाफ कोई मामला पंजीबद्ध होने की जानकारी मांगी है। पटेल ने बताया कि मेरे आवेदन पर जवाब मिल गया है कि मेरे खिलाफ कोई मामला पंजीबद्ध नहीं है। फिर भी मैैं यह जानने थाने में बैठा हूं कि थानेदार साहब से किसी ने मेरी मौखिक शिकायत तो नहीं की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने भी उनके खिलाफ कोई मामला पंजीबद्ध नहीं होने की जानकारी दी है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपनी गिरफ्तारी देने गुरुवार दोपहर करीब 1.45 बजे नई गढ़ी थाने पहुंचे। इसके बाद विधायक लगभग 7 बजे फिर से थाने पहुंचे, जहां आवेदन के जवाब में लिखित में जानकारी दी गई कि उनके खिलाफ काईआपराधिक मामला पंजीबद्ध नहीं है।
पत्रकार भी धरने पर बैठे
दरअसल किसी मामले को लेकर नईगढ़ी पुलिस द्वारा एक पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसे गलत बताते हुए पत्रकार धरने पर बैठे हुए हैं। इसी मामले पर विधायक ने संबंधित पत्रकार के मोबाइल पर कॉल लगाकर संपर्क साधने की कोशिश की, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। कहा जा रहा है कि इसी कॉल के दौरान थाना प्रभारी ने विधायक को घसीटकर गिरफ्तार करने की बात कही थी। जिसकी जानकारी विधायक को लगी, तो वह स्वयं थाने पहुंच गए और उन्हें गिरफ्तार करने की बात की गई। विधायक के थाने पहुंचने पर वहां अफरा-तफरी मच गई ।