महिला फूलमाला, नारियल और हाथों में आरती की थाली सजाए पहुंच गए सिटी कोतवाली फिर जानिए क्यों मचा हंगामा

सिटी कोतवाली थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला बच्चो के साथ हाथ आरती की थाली सजाए, फूल माला लिए थाना पहुंच गई। सीधे टीआई के चेम्बर में घुस गई और उनकी आरती उतारने लगी। शुरु में तो थाना प्रभारी महिला की मंशा नहीं भांप पाए लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बेइज्जती करने के लिए महिला ऐसा कर रही है। इसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

महिला फूलमाला, नारियल और हाथों में आरती की थाली सजाए पहुंच गए सिटी कोतवाली फिर जानिए क्यों मचा हंगामा

महिला के दुकान से कारीगर सोना, चांदी लेकर हो गया था फरार
कई महीने पहले दर्ज की गई थी थाना में शिकायत
रीवा। रीवा पुलिस बड़े बड़े खुलासे कर रही लेकिन लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही। एक चोरी के प्रकरण में मामला दर्ज करने के बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही थी। इससे नाराज फरियादी महिला हाथ में पूजा की थाली, नारियल और फूलमाला लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंच गई। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ प्रभारी जेपी पटेल के चेम्बर में पहुंच गई। उनकी आरती उतारकर सम्मान करने लगी। हालांकि थाना प्रभारी उनकी मंशा को समझ  नहीं पाए। पहले उन्होंने सोचा कि महिला बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करने पहुंची है। बाद में उनकी यह सोच बदल गई। समझ गए कि उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। इसके बाद महिला और उनके साथ पहुंचे पुरुषों बच्चों को थाना से बाहर कर दिया गया। दरअसल मामला एक चोरी के प्रकरण से जुड़ा हुआ है। अनुराधा सोनी सोना चांदी का व्यवसाय करती हैं। कुछ महीने पहले उनका एक कारीगर सोना, चांदी लेकर फरार हो गया था। इसकी शिकायत थाना में दर्ज है। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर लिया है लेकिन पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की जगह मामले की विवेचना की बात कह रही है। थाना का चक्कर काटते काटते थक चुकी महिला ने पुलिस को बेइज्जत करने के लिए ही हाथ में पूजा की थाली लेकर थाना पहुंच गई थी। अब पुलिस को लोगों ने बेइज्जत करने लगी है। उनका सम्मान तो बहुत हुआ लेकिन अब इनकी अकर्मठता पर लोगों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। इस मामले में यह बात भी समाने आई है कि जिस व्यक्ति पर महिला पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगा रही है। वह कोर्ट से अग्रिम जमानत ले लिया है।