विंध्य की सबसे हाईटेक मशीन का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ, ऐसी मशीन कहीं और नहीं

संजय गांधी अस्पताल में 8 करोड़ की सबसे हाईटेक सीटी स्केन मशीन का डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने रविवार को शुभारंभ किया। अब इस मशीन का लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलेगा। ऐसी मशीन विंध्य में कहीं नहीं है।

विंध्य की सबसे हाईटेक मशीन का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ, ऐसी मशीन कहीं और नहीं

160 स्लाइस और कैनन कंपनी की है नई सीटी स्केन मशीन

रीवा। ज्ञात हो कि अभी तक सीटी स्केन मशीन सिफज़् सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही स्थापित की गई थी। इसके बाद संजय गाधंी अस्पताल में भी सीटी स्केन स्थापित करने का निणज़्य लिया गया। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद मशीन भी पहुंच गई। करीब 8 करोड़ की सीटी स्केन मशीन यहां लाई गई। यह सीटी स्केन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थापित मशीन से भी गुणवत्ता में काफी बेहतर है। इस मशीन के इंस्टाल होने के बाद रविवार को दिन शुभारंभ के लिए तय किया गया। डिप्टी सीएम ने अस्पताल पहुंच कर सीटी स्केन मशीन का शुभारंभ किया। फीता काट कर इसकी शुरुआत की गई। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने इस द ौरान कहा कि अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से अब मरीजों को सीटी स्केन की सुलभता हो जाएगी। अत्याधुनिक मशीन उच्च गुणवत्ता से सीटी स्केन करने में सहायक होगी। इस मशीन को चलाने के लिए फिलहाल दो टेक्नीशियन को ट्रेंड भी कर दिया गया है। जब तक नए टेक्नीशियन नहीं मिल जाते तब तक यही टें्रड टेक्नीशियन ही इस मशीन को आपरेट करेंगे। शुभारंभ के साथ ही एक मरीज की भी मौके पर जांच की गई। इस लोकापज़्ण कायज़्क्रम के  दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ संजीव शमाज़्, डॉ रामावतार भारती, डॉ केसी गुप्ता, पीजी छात्र और रेडियोग्राफर मौजूद रहे।