रीवा पर भारी अगस्त का महीना, मौसम इसी महीने होता है मेहरबान, जानिए 52 साल पहले क्या हुआ था

अगस्त महीना शुरू हो गया है। तीन दिनों में लगातार रीवा में बारिश जारी है। इस महीने के आते ही धड़कने बढ़ जाती है। यह वही महीना है जब वर्ष 2016 में बाढ़ आई थी। 40 साल पहले इसी महीने की 30 तारीख को सर्वाधिक बारिश रिकार्ड हुई थी। 52 साल पहले महीने का रिकार्ड टूटा था। इन रिकार्ड से ही अगस्त के शुरू होते ही टेंशन बढ़ गई है।

रीवा पर भारी अगस्त का महीना, मौसम इसी महीने होता है मेहरबान, जानिए 52 साल पहले क्या हुआ था
file photo

1985 में 30 अगस्त को सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई थी

वर्ष 1972 में सर्वाधिक अगस्त महीने मे 683 मिमी बारिश हुई थी बारिश

रीवा। अगस्त महीना  हमेशा से ही रीवा के लिए भारी रहा है। यह एक या दो साल के बारिश की बात नहीं हो रही है। यदि पिछले 50 से 60 सालों के बारिश का रिकार्ड खंगाला जाए तो जुलाई से ज्यादा भारी अगस्त महीना ही पड़ा है। इसमें हाल के 10 वर्षों में आई बाढ़ भी शामिल है। वर्ष 2016 में रीवा अगस्त महीने में ही डूबा था। 19 अगस्त 2016 को रिकार्ड तोड़ 144 मिमी बारिश हुई थी। जिसके कारण रीवा में बाढ़ आ गई थी। लोगों को बचाने के लिए हैलीकाप्टर बुलाना पड़ा था। वहीं 2010 में 14 अगस्त को 153. 2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।  अब फिर से अगस्त महीना आ गया है।  इस बार भले ही मानसून पहले से ही एक्टिव हो गया हो लेकिन अगस्त के अतीत ने फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। 

पिछले 10 सालों में किस दिन हुई 24 घंटे में सवाज़्धिक बारिश

यदि पिछले 10 सालों में अगस्त महीने में हुई सर्वाधिक बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2026 ही भारी पड़ता है। वर्ष 2016 में 144 मिमी बारिश 19 अगस्त को हुई थी। इसके अलावा वर्ष 2015 में 16 अगस्त को 66.2, वर्ष 2017 में 24 अगस्त को 59.4, वर्ष 2018 में 24 अगस्त को 71.4, वर्ष 2019 में 14 अगस्त को 153.2 मिमी, वर्ष 2020 में 13 अगस्त को 42.4, वर्ष 2021 में 1 अगस्त को 135.4, 2022 में 20 अगस्त को 70 मिमी, 2023 में 3 अगस्त को 95.2, वर्ष 2024 में 4 अगस्त को 132.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। 

2016 में सबसे अधिक 677 मिमी हुई थी बारिश

वर्ष 1972 के बाद अगस्त महीने में सर्वाधिक बारिश वर्ष 2016 में ही रिकार्ड की गई थी। सिफज़् 7 मिमी कम बारिश हुई थी। वनाज़् पुराना रिकार्ड टूट जाता। अगस्त महीने में पिछले 10 सालों की बारिश के आंकड़े पर नजर डालें तो वर्ष 2015 में 337.8, वर्ष 2016 में 677.2, वर्ष 2017 में 90.4, वर्ष 2018 में 389.2 मिमी, वर्ष 2019 में 517.4, वर्ष 2020 में 239.4 मिमी, वर्ष 2021 में 329 मिमी, वर्ष 2022 में 337.8 मिमी, वर्ष 2023 में 315.2 मिमी और वर्ष 2024 में 460.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।