सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी भुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए, 5 जवान शहीद

नक्सलियों के खिलाफ सरकार का नेस्तनाबूद करने का अभियान जारी है। गुरुवार कोि सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसमें 8 नक्सलियों को मार गिराया गया। वहीं तेलंगाना के 5 जवानों को जान गवांनी पड़ी। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में5 जवान शहीद हो गए।

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी भुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए, 5 जवान शहीद
File photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने डिवीजनल कमेटी दो सदस्यों समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, इस मुठभेड़ में तेलंगाना की ग्रीन फाइटर टीम के 5 जवान भी शहीद हो गए। एनकाउंटर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमाओं के संगम पर स्थित कर्रिगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में हुआ। यह जगह उस स्थान से करीब 20 किलोमीटर दूर है, जहां बुधवार को सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया था। 
ऑपरेशन में सुकमा पुलिस और अन्य सुरक्षाबल शामिल रहे। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए इस अभियान का मकसद नक्सलियों के गढ़ में उनकी गतिविधियों को कुचलना है। कर्रिगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र नक्सलियों का मजबूत ठिकाना माना जाता है, जहां वे लंबे समय से सक्रिय हैं। तेलंगाना की ग्रीन फाइटर टीम के 5 जवानों ने इस मुठभेड़ में अपनी जान गंवाई है। ये टीम नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती है। सुकमा पुलिस ने स्थति को नियंत्रण में बताया है।
यह कार्रवाई ऑपरेशन संकल्प के तहत हुई, जो 21 अप्रैल से शुरू हुआ है और नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में लगभग 24 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स, सीआरपीएफ और कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं। नक्सलवादियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.


तेलंगाना में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद, कई घायल
तेलंगाना के मुलगु में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है। इसमें ग्रेहाउंड फोर्स के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हुए हैं। तेलंगाना पुलिस के लिए इस साल एंटी-माओवाद अभियानों में यह पहली घटना है, जिसमें जवान शहीद हुए हैं। तेलंगाना के सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये जवान मुलुगु जिले के वजीदु-पेरूर जंगल इलाके में रूटीन एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज में शामिल थे। इसी दौरान वीरभद्रवरम-तडापाला पहाडिय़ों के पास विस्फोट हो गया। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि मृत जवानों की संख्या बढ़ सकती है।