पिता ने तीन बेटियों का दिया जहर फिर खुद भी खा लिया, गई जान

दमोह जिला के मुहरई गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को समोसा खिलाने के बहाने बाजार लेकर गया। पिता ने फिर तीनो बेटियों को जहर दिया और फिर खुद भी खा लिया। हालत बिगडऩे पर चारों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चारों की मौत हो गई।

समोसा खिलाने के बहाने पिता बेटियों को लेकर गया था बाजार
दमोह। दमोह जिले के मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल लाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई। बड़ी बेटी की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।
पिता बेटियों को समोसा खिलाने का कहकर बाजार ले गया था। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो घरवालों को सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे तो चारों बेहोश मिले। उन्हें हटा अस्पताल ले जाया गया। यहां पिता विनोद अहिरवाल, बेटी महक (डेढ़ साल) और खुशी (5) की मौत हो गई। बड़ी बेटी खुशबू (7) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। घटना हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह की है। परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया था। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हो सका। मृतक विनोद की पत्नी जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के मुहरई आए थे। पति ने बारात के दिन शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं। देर हुई तो हमने अपने छोटे भाई को देखने भेजा। वहां सभी तड़प रहे थे। इसके बाद फौरन हम उन्हें हटा अस्पताल लेकर पहुंचे।