सिर्फ रीवा संभाग के दवा स्टोर और परिवहन, रखरखाव की बैठाई गई जांच, भोपाल से आएगी टीम

रीवा संभाग की स्वास्थ्य संस्थाओं के दवा स्टोर की जांच बैठा दी गई है। मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएमएचओ, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के दवा भंडारगृह, कन्जुमेबल के रखरखाव और परिवहन की जांच की जाएगी। एक सप्ताह में जांच के बाद टीम रिपोर्ट भोपाल में सौपेंगी।

रीवा। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संजय गांधी अस्पताल में प्रतिबंधित दवाइयों के उपयोग से 5 महिलाओं की हालत बिगड़ गई थी। इसकी जांच भोपाल से करने टीम आई थी। जांच के बाद लापरवाही भी मिली थी। प्रतिबंधित दवाइयों का उपयोग होना पाया गया था। इस मामले में स्टोर इंचार्ज पर गाज गिरी थी। इस मामले के बाद रीवा संभाग के सभी स्टोर टारगेट में आ गए हैं। प्रबंध संचालक मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल मयंक अग्रवाल ने रीवा संभाग की स्वास्थ्य संस्थाओं के भंडारगृहों में औषधियों एवं कन्जुमेबल के रखरखाव, परिवहन की कार्य प्रणाली से संंबंधित जानकारी चेक लिस्ट के अनुसार एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी संभागीय बायोमेडिकल इंजीनियर मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस जिनी शैलजा त्यागी को सौंपी गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज भंडारगृह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भंडारगृह, जिला चिकित्सालय भंडारगृह एवं निकटतम एक सिविल अस्पताल, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंडारगृह का भ्रमण कर जानकारी जुटाएंगी। इन जगहों से औषधियों एवं कन्जुमेबल के रखरखाव, परिवहन की कार्यप्रणाली से संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी चेकलिस्ट अनुसार एकत्रित की जाएगी। जांच करने के बाद रिपोर्ट प्रबंध संचालक के पास सौंपी जाएगी।