तिलकोत्सव में हुई कट्टे से फायरिंग, पंडि़त को लगी, थाना में मामला दर्ज

तिलकोत्सव की खुशियों में कुछ युवकों की हरकतों ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी। खुशियां मनाने के चक्कर में कट्टर से फायरिंग कर दी। कट़्टे से निकली गोलियां पंडि़त के पीठ में जा धंसी। गोली लगने से घायल पीडि़त ने लालगांव चौकी में मामला दर्ज कराया है।

तिलकोत्सव में हुई कट्टे से फायरिंग, पंडि़त को लगी, थाना में मामला दर्ज
file photo

लालगांव चौकी अंतर्गत बड़ोखर गांव का मामला
रीवा।  तिलकोत्सव कार्यक्रम में कट्टे से किए गए हर्ष फायर में पंडित को गोली के छर्रे लगे है। घटना गढ़ थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में मंगलवार की बीती रात करीब 11 बजे के आसपास की है। मामले की शिकायत पीडि़त पंडित ने थाना में की जिसके बाद पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर गांव निवारी मुन्ना लाल कोल के घर में तिलकोत्सव कार्यक्रम था। रात करीब 11 बजे कार्यकम समापन की ओर था। मौहरिया गांव के पंडित ज्ञानेंद्र मिश्रा तिलक चढ़वाने बड़ोखर आए थे। बताया गया कि इस बीच बड़ोखर निवासी अखण्ड सिंह ने कट्टे से दो बार हर्ष फायर किया। पहले फायर में तो गोली पंडित के बगल से निकल गई लेकिन दूसरे फायर में गोली के छर्रे पंडित के कमर में लग गए। फायरिंग के बाद कुछ देर की लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। घटना के बाद पीडि़त पंडित मामले की शिकायत लेकर लालगांव चौकी पहुंचा जहां से उसे मेडिकल के लिए गंगेव भेजा गया जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बड़ा हादसा टला
पीडि़त पंडित ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह मौहरिया का निवासी है, तिलकोत्सव कार्यक्रम में बड़ोखर निवासी अखण्ड सिंह भी आए हुए थे जो उनके पीछे कुछ दूर पर बैठे थे, कार्यक्रम समापन की ओर था, इसी बीच अखण्ड ने अपने कट्टो से दो फायर किए एक गोली तो उनके बगल से निकल गए जबकि दूसरी गोली के छर्रे उनकी पीठ पर लग गए। गनीमत रही की इस घटना में जनहानि टल गई जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।