आबकारी विभाग का गोरखधंधा, पुलिस ने पकड़ी 15 लाख की शराब, एक ही परिमिट से डबल राउंड लगा रहे थे
सिरमौर पुलिस ने आबकारी विभाग में चल रहे शराब के खेल का बड़ा फर्दाफाश किया है। अतरैला शराब दुकान ले जाई जा रही 15 लाख रुपए की शराब जब्त की है। इस शराब को एक ही परमिट से दूसरी बार ले जाई जा रही थी। यह शराब रीवा वेयर हाउस से निलकी थी। पुलिस की इस कार्रवाई ने आबकारी विभाग में चल रहे शराब के गोरखधंधे की पोल खोल दी है।

चोरहटा वेयर हाउस से शराब अतरैला जा रही थी, बीच में ही पकड़ी गई
पिकअप में लोड थी 300 पेटी शराब, दो आरोपी भी हुए गिरफ्तार
रीवा। सिरमौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 17 जेडएम 4822 में अवैध रूप से शराब लोड कर बरदहा घाटी की तरफ जा रही है। यदि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वरिष्ठ अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ पिकअप वाहन की घेराबंदी की। बदरहा घाटी उतरने के पहले ही पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन में शराब लोड थी। इनके पास परमिट तो था लेकिन उसका समय निकल चुका था। जब पूछताछ की गई तो पकड़े गए आरोपियों ने सारा खेल ही खोल कर रख दिया। उन्होंने बताया कि यह दूसरी मर्तबा शराब ले जा रहे हैं। इसके पहले एक खेप वह अतरैला शराब दुकान पहुंचा चुके थे। एक ही परमिट से दूसरी खेप ले जाई जा रही थी। वेयर हाउस से शराब ले जाने के लिए समय तय था। 2 से 7 बजे के बीच ही उसे अतरैला पहुंचाना था। एक खेप ले जाने के बाद दूसरी मर्तबा शराब ले जाते पकड़े गए। अब आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी तलवार लटकने लगी है। आबकारी विभाग की मिली भगत से ही यह सारा गोरखधंधा चल रहा है। एक ही परिमिट से कई खेप शराब दुकानों मे खपाई जा रही है। इसमें करोड़ों रुपए का खेल हो रहा है।
15 लाख रुपए आंकी गई है पकड़ी गई शराब की कीमत
सिरमौर पुलिस ने 300 पेटी देशी प्लेन शराब पकड़ी है। यह शराब बोदाबाग वेयर हाउस से निकलना बताया जा रहा है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। इस शराब को घाट के नीचे सप्लाई करना था। इस शराब को अतरैला दुकान के नाम से निकाला जरूर गया था लेकिन इसे गांव गांव में पहुंचाकर अवैध रूप से पैकारी में खपाना था। इसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
इन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करते वाहन में अजय सोंधिया उर्फ जन्नू पिता लखनलाल सोंधिया उम्र 29 वर्ष, मनोज वर्मा उर्फ गोलू पिता रामधारी वर्मा निवासी छिबौरा थाना रामपुर बघेलान, जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक तिवारी थाना प्रभारी सिरमौर, उप निरीक्षक पीएन सतनामी, आरक्षक कैलाश सोलंकी, राहुल चौहान, बसंत गावड़ की विशेष भूमिका रही।