सस्ती जमीन के झांसे में फंस गए, लाखों रुपए गंवा दिए अब जमीन भी नहीं आई हाथ, पीडि़त पहुंचे एसपी कार्यालय

सोमवार को कुछ लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें किसी दूसरे की जमीन खुद की बता कर दिखाई गई। एग्रीमेंट किया गया। लाखों रुपए किस्तों में ले लिए। जब रजिस्ट्री की बारी आई तो वह मुकर रहे हैं। बाद में पता चला कि वह जमीन भी किसी और की है। लाखों रुपए गंवा कर अब पीडि़त थानों के चक्कर काट रहे हैं। वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। थक हारकर वह एसपी के पास गुहार लगाने पहुंचे हैं।

सस्ती जमीन के झांसे में फंस गए, लाखों रुपए गंवा दिए अब जमीन भी नहीं आई हाथ, पीडि़त पहुंचे एसपी कार्यालय
शिकायतकर्ता

चोरहटा थाना में भी पीडि़तों ने की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई तो एसपी के पास पहुंचे

रौसर में जमीन दिखाकर बेची गई थी

रीवा रीवा में भूमाफियाओं का बोलबाला है। अवैध रूप से जमीनों पर प्लाटिंग कर सस्ती किस्त में जमीन देन का लोगों प्रलोभन दिया जाता है। इसके बारद फिर सालों किस्त लेने के बाद भूमाफिया रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसा ही मामला पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचा। कुछ  लोग रवि वर्मा और आकाश वर्मा नाम के दो व्यक्तियों की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन दोनों ने रौसर में सस्ती दर पर जमीन देने का वायदा किया था। किस्तों में रुपए लेते रहे। इसका बकायदा एग्रीमेंट भी किया गया। जमीन की कीमत की किस्त अदा करने केबाद अब कालोनाइजर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहा है। रुपए भी नहीं लौटा रहा है। इसकी शिकायत थाना में की। थाना से मदद नहीं मिली तो एसपी कार्यालय पहुंच कर गुजार लगाई है। 

विजय कुमार साहू ने एसपी से शिकायत में बताया है कि रवि कुमार वर्मा पिता अनिल कुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी होटल आनंद के पीछे घोघर हाल मुकाम गुरुकुल स्कूल के पास चोरहटा ने उन्हें खसरा क्रमांक 432/1 रकवा 0.931 को अपनी जमीन बताई थी। 230 रुपए वर्गफीट के हिसाब जमीन देने की बात चीत हुई। जमीन जो दिखाई गई। वह रवि कुमार ने ऐसे दिखाया जैवे वह उसी की हो। इसके बाद 18 मार्च 2019 को दोनों के बीच अनुबंध हुआ। 4 लाख 14 हजार रुपए 25 मार्च 2019 को देना तय हुआ। इसके अलावा शेष राशि 2 लाख 75 हजार 35 किस्तों में देने पर अनुबंध किया गया। रवि कुमार वर्मा ने इसके बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही थी। इसी बात पर अनुबंध किय ागयाथा। साक्षी के रूप में धर्मराज अग्निहोत्री निवासी निपनिया, राकेश साहू निवासी लोहिया मार्ग रीवा भी मौजूद रहे। अनुबंध के बाद विजय साहू ने शेष 2 लाख 75 हजार रुपए 19 जुलाई 2022 तक जमा कर दी। इसके बाद जब रजिस्ट्री कराने की बारी आई तो पता चला कि जिस जमीन को रवि ने दिखाया था। वह किसी और की थी। उस जमीन का रवि ने एग्रीमेंट किया था। अब रुपए देकर भटक रहे हैं। एसपी से शिकायत कर रवि कुमार वर्मा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।