कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं तो यह मौका छोडऩा नहीं, फिर नहीं मिलेगा इस साल एडमिशन
कॉलेजों में यदि कोई एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके लिए अंतिम मौका उच्च शिक्षा विभाग ने दिया है। यदि इस बार चूके तो फिर इस साल तो एडमिशन नहीं ले पाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में रिक्त सीटों में प्रवेश देने के लिए अंतिम सीएलसी राउंड लेकर आ रही है। यह अंतिम चरण की सीएलसी 1 से 6 तिसंबर तक चलेगी।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा यूजी और पीजी में प्रवेश
1 से 6 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष सीएलसी राउंड
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों मेंए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लियेए स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक विशेष सीएलसी चरण होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह प्रवेश का अंतिम चरण है।
आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा ने बताया कि समस्त प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रदान किए जायेंगे और यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए ही होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यार्थी के लॉगिन एवं महाविद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय में सीधे प्रवेश शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
नए पंजीकृत छात्र सिर्फ एक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे
विद्यार्थी जिस महाविद्यालय में प्रवेश चाहते हैं, वहां सीट रिक्त होने पर सीधे महाविद्यालय पहुँच कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी, प्रवेश के विषय में समस्त जानकारी अथवा अन्य किसी समस्या के लिए संबंधित महाविद्यालय के हेल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। नवीन पंजीकृत विद्यार्थी, केवल एक महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे। विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय के हेल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद, शुल्क जमा कर उसी दिन प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
शाम 5 बजे तक जाम करनी होगी फीस
मेजर, माइनर के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पात्रता, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित कर सकेंगे। समस्त सम्बंधित प्राचार्यों को विश्वविद्यालय से समन्वय कर इनके पात्रता निर्धारण की कार्यवाही करनी होगी। यह प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही होगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 सितंबर को निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में प्रवेश मान्य नहीं होंगे।