प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक रिश्वत लेते पकड़े गए, लोकायुक्त ने दबोचा
मंगलवार को लोकायुक्त ने दो पुलिसकर्मियों को ही रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मियों में एक प्रधान आरक्षक तो दूसरा नगर सैनिक है। दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

थाना में दर्ज प्रकरण में धाराएं नहीं बढ़ाने के बदले मांग रहे थे 10 हजार
5500 रुपए पहले लिए, बाद में 4500 रुपए लेते हुए ट्रैप
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार मैहर जिला अंतर्गत ग्राम देवरा पोस्ट मंगरौरा निवासी आनंद कुमार कुशवाहा पिता शिव प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 वर्ष ने लोकायुक्त रीवा के पास एक शिकायत की थी। शिकायत में युवक ने बताया कि देहात थाना में दर्ज एक प्रकरण में धाराएं नहीं बढ़ाने के बदले प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेन्द्र मिश्रा पिता शंभू प्रसाद मिश्रा थाना देहात 10 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले की सत्यता परखी। सत्यापन के दौरान ही पीडि़त ने 5500 रुपए अरोपियों को दिए। इसके बाद शेष राशि 4500 के लिए बाद का दिन तय किया गया। लोकायुक्त ने टीम गठित की और 4500 रुपए के साथ शिकायतकर्ता को बताई हुई जगह पर भेज दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी ने 4500 रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम पहुंच गई। प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी के रूप में प्रवीण सिंह परिहार उपपुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा निरीक्षक उपेन्द्र दुबे और 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई में शामिल रही।