खेत में कर रहा था ऐसी फसल की खेती जिसे देख पुलिस के उड़ गए होश, जब्त कर थाना लाई

नशे के सौदेबाजी में कम समय में ज्यादा मुनाफा है। यही वजह है कि नशे के कारोबार में गांव गांव में युवा और लोग उतर आए हैं। बिना डर के अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं। मादक पदार्थों की खेती से भी बाज नहीं आते। सेमरिया में एक व्यक्ति खेत में गांजा की खेती कर रहा था। पुलिस ने छापामारा तो उनके होश उड़ गए। पुमलिस ने खेती करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही गांजा के पौधों को भी जब्त कर लिया है।

खेत में कर रहा था ऐसी फसल की खेती जिसे देख पुलिस के उड़ गए होश, जब्त कर थाना लाई

रीवा। थाना सेमरिया की पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बताया गया कि बीते दिवस मुखबिर की सूचना पर उनि. लंकेश वर्मा एवं हमराह स्टाफ के व्दारा रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व.दशरथ सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बघमरा थाना सेमरिया जिला रीवा का होना बताया। जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर संदेही पुष्पेन्द्र सिंह बघेल निवासी बघमरा के मकान के पीछे के आधिपत्य के खेत की तलाशी ली गई तो खेत में अरहर की फसल के बीच में मादक पदार्थ गाँजा के हरे पौधे लगाये पाए गए। वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गाँजा के बडे, मध्यम, छोटे पौधे मिलाकर कुल 355 नग जिनका कुल वजन 39 किलो 540 ग्राम कुल कीमती 1,97,000 रुपये को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।